कोरोना वायरस: दिल्ली में बीते दिन 24,383 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत पार
दिल्ली में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वेरिएंट का कहर जारी है। बीते दिन जहां मामलों में तो गिरावट दर्ज की गई, लेकिन टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि हुई है। शहर में पिछले 24 घंटे में 24,383 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 30.64 प्रतिशत रही। ये पॉजिटिविटी रेट पिछले साल 3 मई के बाद सबसे अधिक है। 3 मई, 2020 को पॉजिटिविटी रेट 29.6 प्रतिशत रही थी। कल शहर में 79,578 टेस्ट किए गए।
बीते दिन 34 मरीजों की हुई मौत
मौतों की बात करें तो दिल्ली में बीते दिन 34 मरीजों की मौत हुई। मंगलवार को शहर में 40 मौतें हुई थीं जो पिछले साल 10 जून के बाद सबसे अधिक थीं। 10 जून को 44 लोगों की मौत हुई थी। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 92,273 हो गई है। इनमें से 64,831 होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 601 मरीज कोविड देखभाल केंद्र और 12 मरीज कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती हैं।
अस्पतालों में 2,446 मरीज भर्ती, मात्र 16.34 प्रतिशत बेड भरे
गंभीर मरीजों की बात करें तो दिल्ली के अस्पतालों में अभी 2,446 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 671 मरीज ICU में हैं, वहीं 716 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 99 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। बेडों की बात करें तो कोविड अस्पतालों में मात्र 16.34 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं और 83.66 प्रतिशत बेड अभी भी खाली हैं। सरकार ने अपने बुलेटिन में खाली ICU और ऑक्सीजन बेडों की अलग से जानकारी नहीं दी है।
दिल्ली में बुधवार को सामने आए थे रिकॉर्ड मामले
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 28,867 नए मामले सामने आए थे जो महामारी की शुरूआत से अब तक शहर में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले थे। इस दिन शहर में 31 मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली में अब तक कुल कितने मामले और मौतें?
दिल्ली में महामारी की शुरूआत से अब तक कुल 16,70,966 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 25,305 लोगों की मौत हुई है, वहीं 15,53,388 मरीज ठीक हो चुके हैं। शहर में अभी तक 2.82 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से लगभग 1.7 लाख खुराकें बीते दिन लगाई गईं। 1.63 करोड़ लोगों को पहली खुराक लगाई जा चुकी है, वहीं 1.18 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।
दिल्ली में लगी हुई हैं वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां
बता दें कि संक्रमण को काबू में करने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगी हुई हैं। शहर में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं, वहीं शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या घटा दी गई है। रेस्टोरेंट्स और बार आदि को बंद कर दिया गया है, वहीं निजी दफ्तरों को भी सभी कर्मचारियों को घर से काम देने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह लॉकडाउन नहीं लगाएगी।