दिल्ली में अब सोमवार से रात 8 बजे के बाद भी खुल सकेंगे बाजार
क्या है खबर?
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने व्यापारियों को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय किया है।
सरकार ने दिल्ली में रात 8 बजे तक ही बाजारों को खुले रखने की पाबंदी को हटा दिया है। ऐसे में अब दिल्ली में सभी बाजार अपने सामान्य समय के अनुसार खुल सकेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्वयं इसकी घोषणा की है।
घोषणा
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर दी घोषणा
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर बाजारों को रात 8 बजे बाद भी खोलने की घोषणा की है।
उन्होंने लिखा, 'अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाजारों को रात 8 बजे तक ही खोलने की इजाज़त थी, लेकिन दिल्ली में तेजी से कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा की इस पाबंदी को हटाया जा रहा है। अब बाजार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे।'
बता दें इस फैसले से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
जानकारी
9 अगस्त को दिया साप्ताहिक बाजार खोलने का आदेश
इससे पहले दिल्ली सरकार ने 9 अगस्त से राजधानी के साप्ताहिक बाजार खोलने के आदेश दिए थे। उस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था सभी साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं। इन बाजारों में रोजी-रोटी कमाने वाले गरीब लोग हैं और सरकार को उनकी चिंता है।
मांग
व्यापारियों ने की थी बाजार का समय बढ़ाने की मांग
त्योहार को देखते हुए दिल्ली के व्यापारी पिछले कई दिनों से समय की पाबंदी को हटाने की मांग कर रहे थे।
त्योहारी सीजन में व्यापारियों को कारोबार को रफ्तार पकड़ाने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत नाकाफी साबित हो रही थी।
इसी को लेकर दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को पत्र लिखकर समय की पाबंदी हटाने की मांग की थी।
चेतावनी
कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर दी कार्रवाई की चेतावनी
DDMA ने कहा कि बाजार व्यापार संघ, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल एसोसिएशन, जिम और योग संस्थान संघ, अन्य व्यापार संघ और निवासी कल्याण संघ भी सभी दुकानों, मॉल, बाजारों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।
इसी तरह कहीं भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मेट्रो और बसों में भी कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सख्ती बरती जाएगी।
कोरोना संक्रमण
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,293 हो गई है। इनमें से 25,079 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
याद दिला दें कि अप्रैल में यहां दैनिक मामलों की संख्या 28,000 से पार पहुंच गई थी और स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई थी।