
ब्रिटेन में 16 साल के युवा भी कर सकेंगे मतदान, 56 साल बाद बदला गया कानून
क्या है खबर?
ब्रिटेन ने एक बड़े बदलाव के तहत 16 और 17 साल के युवाओं को भी मतदान करने का अधिकार दे दिया है। अगले आम चुनावों में सभी 16 और 17 साल की उम्र के युवा मतदान कर सकेंगे। सरकार ने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें प्रतिनिधित्व देने के लिए ये कदम उठाया गया है। बता दें कि लेबर पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में मतदान की आयु घटाने का वादा किया था।
बयान
प्रधानमंत्री बोले- युवाओं को सरकार को दिशा दिखाने का अधिकार
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है कि 16 और 17 वर्ष के युवाओं को वोट देने का अधिकार मिले, क्योंकि वे काम पर जाने के लिए पर्याप्त उम्र के हैं और कर चुकाने के लिए पर्याप्त उम्र के हैं। मेरा मानना है कि यदि टैक्स चुकाते हैं तो आपको यह कहने का मौका मिलना चाहिए कि आप अपना पैसा किस पर खर्च करना चाहते हैं और सरकार को किस दिशा में जाना चाहिए।"
दस्तावेज
58,000 रुपये से ज्यादा का विदेशी चंदा नहीं ले सकेगी पार्टियां
ब्रिटेन की सरकार ने मतदाता परिचय पत्र से जुड़े दस्तावेजों में भी बदलाव किया है। अब बैंक कार्ड को भी मतदाता पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं, मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑटोमैटिक करने और चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप को रोकने के लिए भी कदम उठाए गए हैं। अब कोई भी राजनीतिक पार्टी विदेश से 500 पाउंड (लगभग 58,000 रुपये) से ज्यादा का चंदा नहीं ले सकेगी।
बयान
चुनाव आयोग के मुखिया ने क्या कहा?
ब्रिटेन के चुनाव आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय रंगराजन ने कहा, "पंजीकरण सुधार से लाखों लोगों के लिए चुनावों में भाग लेने का रास्ता खुलेगा और राजनीतिक वित्त नियमों में प्रस्तावित परिवर्तन से ब्रिटेन की राजनीति में आने वाले धन पर नियंत्रण मजबूत होगा और अधिक आनुपातिक और प्रभावी प्रवर्तन व्यवस्था सुनिश्चित होगी। हम नई आवश्यकताओं के प्रति समझ विकसित करने और मतदाताओं को सूचना के साथ सहायता करने के लिए काम करने के लिए तैयार हैं।"
बदलाव
1969 में बदली गई थी मतदान की उम्र
ब्रिटेन में मतदान की उम्र में आखिरी बदलाव साल 1969 में हुआ था। तब मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 साल की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, नियमों में बदलाव के बाद 95 लाख युवा अगले चुनावों में मतदान कर सकेंगे। ब्रिटेन में अगले आम चुनाव 2029 में होना है। हालांकि, सरकार चाहे तो इससे पहले भी चुनाव करवा सकती है। फिलहाल ब्रिटेन में 4.82 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं।
देश
किन देशों में 16 साल के युवाओं को मिला है मताधिकार?
यूनिसेफ के अनुसार, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, क्यूबा, इक्वाडोर, इंडोनेशिया, निकारागुआ, उत्तर कोरिया और तिमोर-लास्ते में 16-17 साल के युवा सभी चुनावों में मतदान कर सकते हैं। एस्टोनिया, जर्मनी, इजरायल, प्यूर्टो रिको, स्कॉटलैंड और वेल्स 16 और 17 साल के युवाओं को कुछ स्थानीय या राज्य चुनावों में मतदान करने की अनुमति देते हैं। बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और माल्टा में 16 वर्ष के युवाओं को यूरोपीय चुनावों में मतदान करने की अनुमति है।