पूर्व मुख्य सचिव से मारपीट मामला: अदालत ने केजरीवाल और सिसोदिया को बरी किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूर्व मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल और सिसोदिया को इस मामले में बरी कर दिया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने बुधवार को सुनाए अपने फैसले में दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।
क्या था मामला?
यह मामला 2018 का है। 19 फरवरी, 2018 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करीब आधी रात को तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को बैठक के लिए सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर बुलाया था। बैठक के बाद अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उनके साथ मारपीट की थी। इस मामले में केजरीवाल, सिसोदिया और नौ अन्य विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया था।
खान और जरवाल के खिलाफ तय होंगे आरोप
विधायकों और सांसदों के मामले सुनने के लिए बनी विशेष अदालत ने बुधवार सुबह अपना फैसला सुनाते हुए केजरीवाल और सिसोदिया समेत अधिकतर आरोपियों को बरी कर दिया, लेकिन अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को राहत नहीं दी है। अदालत ने इन दोनों विधायकों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है। इससे इनकी मुश्किलें बढ़ना तय है। दूसरी तरफ केजरीवाल, सिसोदिया और अन्य विधायकों ने राहत की सांस ली है।
इन लोगों को बनाया गया था आरोपी
दिल्ली पुलिस ने अंशु प्रकाश की शिकायत पर केजरीवाल, सिसोदिया, अमानतुल्लाह खान, प्रकाश जरवाल, नितिन त्यागी, रितुराज गोविंद, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश ऋषि, राजेश गुप्ता, मदन लाल, प्रवीन कुमार और दिनेश मोहनिया को आरोपी बनाया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस चार्जशीट भी दाखिल की थी। कहा गया था कि पुलिस ने सबूतों के आधार पर मजबूत चार्जशीट तैयार की है, जिससे अरविंद केजरीवाल समेत उनकी पार्टी के कई विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
केजरीवाल बोले- सत्यमेव जयते
केजरीवाल ने इस मामले में बरी होने की जानकारी देने वाले एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए 'सत्यमेव जयते' लिखा। वहीं उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि यह झूठा मामला था और कोर्ट ने सभी आरोपों को झूठ और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वो पहले ही कह चुके हैं कि आरोप गलत हैं। आज का दिन न्याय और सत्य की जीत का दिन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला भाजपा की साजिश थी।