
कोरोना: दिल्ली में 24 घंटे सामने आए संक्रमण के 15,097 मामले, 8 महीनों में सबसे अधिक
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के बेहद संक्रमण माने जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के आने के बाद से संक्रमण की रफ्तार लगातार बिगड़ती जा रही है। देश में प्रतिदिन दोगुनी रफ्तार से नए मामले सामने आ रहे हैं।
यही हाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैं। वहां गुरुवार को पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हुई है।
इसने सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में 15.34 प्रतिशत पर पहुंची टेस्ट पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में गुरुवार को सामने आए 15,097 मामले पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है। इससे पहले 8 मई को सबसे अधिक 17,364 मामले सामने आए थे।
इसके साथ ही यहां की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.34 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,89,463 हो गई है। इनमें से 25,127 की मौत हो चुकी है।
इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,498 पर पहुंच गई है। 21 मई को यह आंकड़ा 35,683 था।
रफ्तार
दिल्ली में इस तरह से बढ़ी संक्रमण की रफ्तार
दिल्ली में 29 दिसंबर के बाद से संक्रमण के मामलों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। उस दिन यहां संक्रमण के 923 मामले सामने आए थे। उसके बाद से मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
30 दिसंबर को यहां 1,313 मामले, 31 दिसंबर को 1,796 मामले, 1 जनवरी को 2,796 मामले, 2 जनवरी को 3,194 मामले, 3 जनवरी को 4,099 मामले, 4 जनवरी को 5,481 और 5 जनवरी को 10,665 नए मामले सामने आए थे।
इजाफा
अस्पतालों में भी बढ़ रही मरीजों की संख्या
दिल्ली में बढ़ते मामलों का असर अब अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है और प्रतिदिन भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी को अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 247 थी, जो अब बढ़कर 600 के पार पहुंच गई है।
इसी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या 94 से बढ़कर 168 तथा वेंटिलेटर वाले मरीजों की संख्या चार से 14 पर पहुंच गई है।
निर्देश
दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को दिए बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश
दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने नौ अस्पतालों को बेड्स की मौजूदा संख्या 3,316 को 4,350 तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
इसमें इंदिरा गांधी अस्पताल को 319, लोक नायक और बुराड़ी अस्पताल को 100-100, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को 150, अंबेडकर नगर अस्पताल को 65, दीन दयाल उपाध्याय, दीपचंद बंधु और डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल को 50-50 बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 5,168
बढ़ते मामलों के साथ दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक कुल 5,168 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। इसी तरह 14,937 लोग होम क्वारंटाइन में हैं। यहां कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.69 प्रतिशत है।
संभावना
स्वास्थ्य मंत्री ने जताई थी 14,000 नए मामलों की संभावना
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिन में गुरुवार को 14,000 नए मामले सामने आने की संभावना जताई थी। हालांकि, उस दौरान उन्होंने दिल्ली में लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार किया था।
उन्होंने कहा था कि बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में 1,000 मरीजों पर एक मौत हो रही है और यह पिछली लहर की तुलना में बेहतर स्थिति है। महामारी की इस लहर से निपटने के लिए तैयारी पूरी है।
पाबंदी
दिल्ली में किया जा चुका है वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान
दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 4 जनवरी को वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान करते हुए पाबंदियों को और सख्त कर दिया है।
इसके तहत अब शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान लोगों को आपातकालीन परिस्थतियों में घर से निकलने की इजाजत होगी।
इसके अलावा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने, निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता से काम करने के निर्देश दिए हैं।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 90,928 नए मामले सामने आए और 325 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,51,09,286 हो गई है। इनमें से 4,82,876 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में मामलों में ये उछाल देखने को मिल रहा है और सरकार ने कहा है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।