कोरोना के कारण शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की रिलीज टली
क्या है खबर?
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए-नए वेरिएंट के दस्तक देने के बाद अब निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज में बदलाव कर रहे हैं, क्योंकि कई राज्यों में पाबंदिया लगाई जा रही हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म 'जर्सी' की रिलीज भी टाल दी गई है। निर्माताओं ने खुद यह ऐलान किया है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
घोषणा
बाद में होगा फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान
'जर्सी' 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने 'जर्सी' की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान बाद में किया जाएगा।
फिल्म की टीम ने ABP न्यूज को बताया, "मौजूदा हालात और कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए हमने 'जर्सी' की रिलीज टाल दी है। हमें फिल्म के लिए आप सभी का बहुत प्यार मिला है, जिसके लिए आपका बहुत शुक्रिया।"
कहानी
कैसी होगी जर्सी की कहानी?
'जर्सी' साउथ की इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसमें शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फिल्म में एक क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है कि कैसे वह राजनीति के कारण क्रिकेट छोड़ देता है?
स्पोर्ट्स कोटे से मिली नौकरी भी चली जाती है। उसका बेटा जर्सी की फरमाइश करता है। फिर वह पैसों का इंतजाम करने और जर्सी खरीदने के लिए वह दोबारा मैदान में उतरता है। इस बार सफलता उसके कदम चूमती है।
रद्द
'पृथ्वीराज' का ट्रेलर रिलीज करने का फैसला भी टला
अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। कल यानी 27 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज होने वाला था, लेकिन यह तय तारीख पर रिलीज नहीं हुआ।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो यह फैसला ओमिक्रॉन की वजह से बने हालात को देखते हुए लिया गया।
यशराज फिल्म्स कोविड से उपजे तीसरी लहर के हालात पर नजर बनाए हुए है, इसलिए फिलहाल फिल्म के ट्रेलर को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रणवीर सिंह की फिल्म '83' को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं। फिल्म ने पहले दो दिनों में ठीक कमाई की, लेकिन तीसरे और चौथे दिन का कलेक्शन आधे से भी कम रह गया। कोरोना के कारण फिल्म की कमाई खासी प्रभावित हुई है।
खतरा
देश में बीते दिन सामने आए कोरोना के 6,358 मामले
भारत में पिछले दिन कोरोना के 6,358 नए मामले सामने आए और 293 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,99,691 हो गई है और 4,80,290 लोगों की मौत हुई है।
देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 1,426 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 21 मरीजों की मौत हुई।
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 671 मामले सामने आ चुके हैं। इसे रोकने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।