
बिहार ADG का बेतुका बयान, बोले- मई-जून में किसानों के पास काम नहीं इसलिए अपराध बढ़ा
क्या है खबर?
बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) कुंदन कृष्णन ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर बेतुका बयान दिया है, जिसकी निंदा हो रही है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से जून तक किसानों के पास ज्यादा काम नहीं होता, इसलिए राज्य में हत्याएं ज्यादा बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से यह दिख रहा है कि अप्रैल से जून तक जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक हत्याओं का सिलसिला चलता रहता है।
बयान
बारिश होते ही खेतों में व्यस्त हो जाते हैं किसान
ADG ने आगे कहा कि जैसे ही बरसात शुरू हो जाती है, किसान खेतों में व्यस्त हो जाते हैं और घटनाएं कम हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस साल बिहार में चुनाव भी हैं, ऐसे में मीडिया और राजनीतिक दल के लोग अपराधों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगार और नवयुवक लोग अपराध के जाल में फंस रहे हैं और सुपारी लेकर हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
बिहार के ADG का बयान
अप्रैल-मई-जून में मर्डर ज़्यादा होते हैं। ये बिहार का ट्रेंड रहा है।
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) July 17, 2025
किसान के पास काम होता नहीं। इसलिए क्राइम हो जाता है। युवा शूटर बन रहे, सुपारी किलिंग कर रहे।
- ऐसा बिहार ADG का कहना है। pic.twitter.com/7HcPCP45m3
हत्याएं
बिहार में रुक नहीं रही हत्याएं
बिहार के खगड़िया में गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता राजकिशोर निषाद की दिनदहाड़े हमलावरों ने हत्या कर दी। दो दिन पहले पटना में भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी। गुरुवार को ही पटना के पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की कुछ लोगों ने वार्ड में घुसकर गोली मार दी और फरार हो गए। पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर हत्या हुई थी।