
कोरोना: दिल्ली में पाबंदियां कम करने पर विचार, अगले हफ्ते हट सकता है वीकेंड कर्फ्यू
क्या है खबर?
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट में आ रही गिरावट को देखते हुए पाबंदियां कम करने पर विचार किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार ने उप राज्यपाल से वीकेंड कर्फ्यू हटाने और बाजारों और शॉपिंग मॉल्स के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था को बंद करने की सिफारिश की है।
इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखा दी है और मंजूरी के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया है।
दिल्ली
अगले हफ्ते से हटाया जा सकता है वीकेंड कर्फ्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले सप्ताह से वीकेंड कर्फ्यू को हटाया जा सकता है, लेकिन नाइट कर्फ्यू कुछ समय के लिए जारी रहेगा।
बता दें कि शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहने वाले वीकेंड कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति होती है। इसी तरह केवल जरूरी सामान बेचने वाली ही दुकानों को खोलने की अनुमति रहती है।
दिल्ली
पाबंदियों का हो रहा विरोध
ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए दिल्ली में लगाई गई पाबंदियां का व्यापारी कड़ा विरोध कर रहे थे।
नई दिल्ली ट्रेड एसोसिएशन, सदर बाजार और दूसरे बाजारों के प्रतिनिधिमंडलों ने दिल्ली सरकार से दुकाने खोलने के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था को बंद करने की मांग की थी।
व्यापारियों का कहना है कि पाबंदियों के चलते उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है और इस कारण कई लोगों का रोजगार छीन रहा है।
जानकारी
दिल्ली में कब लागू हुई थीं पाबंदियां?
दिल्ली सरकार ने महामारी के मरीजों की संख्या में इजाफा देखते हुए 1 जनवरी से दुकानों के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था और 7 जनवरी को वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था। दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी ऐसी पाबंदियां लागू की गई थीं।
कोरोना संक्रमण
दिल्ली में कम होने लगे दैनिक मामले
गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 12,306 नए मामले सामने आए और 43 लोगों की मौत हुई। बुधवार की तुलना में नए मामले 10 प्रतिशत कम हुए हैं, वहीं मौतों की संख्या पिछले जून के बाद सबसे ज्यादा रही है।
14 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में करीब 30,000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उसके बाद से नए मामले कम हो रहे हैं।
साप्ताहिक मामलों की औसत भी 23,000 से कम होकर 13,000 पर गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,47,254 नए मामले सामने आए और 703 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,85,66,027 हो गई है। इनमें से 4,88,396 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20,18,825 हो गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। देश में आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन के करीब 10,000 मामले सामने आ चुके हैं।