Page Loader
ओमिक्रॉन की लहर का चरम पार होने के बाद इंग्लैंड में हटाई गईं अतिरिक्त पाबंदियां
बोरिस जॉनसन का पाबंदियां हटाने का ऐलान

ओमिक्रॉन की लहर का चरम पार होने के बाद इंग्लैंड में हटाई गईं अतिरिक्त पाबंदियां

Jan 20, 2022
01:42 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की लहर के कारण लगाई गईं अतिरिक्त पाबंदियों को हटा दिया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन की लहर चरम पार कर चुकी है और ICU में भर्ती लोगों की संख्या गिर रही है। हालांकि कुछ वैज्ञानिकों ने उनके इस फैसले पर आशंका जताई है और पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाने की सिफारिश की है।

पाबंदियां

8 दिसंबर को लगाई गई थीं अतिरिक्त पाबंदियां

ओमिक्रॉन लहर की शुरूआत होने पर इंग्लैंड में 'प्लान A' के अलावा 'प्लान B' के तहत कुछ नई पाबंदियां लगाई थीं। 8 दिसंबर को लगाई गईं पाबंदियों में मास्क पहनना कानूनी तौर पर अनिवार्य किया गया था। इसके अलावा सभी को घर से काम करने की सलाह दी गई थी। रेस्टोरेंट, बार और होटल जैसे सार्वजनिक और भीड़ वाले स्थानों पर प्रवेश के लिए वैक्सीन पास भी अनिवार्य किया गया था।

पाबंदियां खत्म

26 जनवरी को समाप्त हो जाएंगी प्लान B के तहत लगाई गईं पाबंदियां

अब इन पाबंदियों को समाप्त करने का ऐलान करते हुए जॉनसन ने कहा, "हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि ओमिक्रॉन की लहर चरम पार कर चुकी है.. असाधारण बूस्टर अभियान और जिस तरीके से जनता ने प्लान B का पालन किया, उसके कारण अब हम प्लान A पर लौट सकते हैं।" उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को देश में प्लान B के तहत लगाई गई कोई भी पाबंदी लागू नहीं रहेगी और मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा।

राजनीति

राजनीति से भी जोड़ा जा रहा जॉनसन का फैसला

अतिरिक्त पाबंदियों को पूरी तरह हटाने के जॉनसन के फैसले को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, उन्हें कड़ी पाबंदियों के कारण अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ा था और कुछ नेताओं ने तो उन्हें हटाने की कोशिश तक की थी। अब अपने इस नए ऐलान के बाद वे पाबंदियों के कड़े विरोधी रहे अपनी पार्टी के नेताओं को मनाने में सफल हो सकते हैं।

सवाल

वैज्ञानिकों ने खड़े किए पाबंदियां हटाने पर सवाल

कुछ वैज्ञानिकों ने एकदम से पाबंदियां हटाने के जॉनसन के फैसले पर सवाल भी खड़े किए हैं और उनका कहना है कि पाबंदियों के बिना मामले फिर से बढ़ सकते हैं। वारविक यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट लॉरेंस यंग ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मामले वैसे ही गिरते रहेंगे, जैसे वे अभी गिर रहे हैं। मुझे नहीं लगता इस समय हम कोई भी ढिलाई बरत सकते हैं।"

मौजूदा स्थिति

ब्रिटेन में महामारी की क्या स्थिति?

ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण की नई लहर का सामना करने वाले यूनाइटेड किंगडम (UK) में अब दैनिक मामले गिरने लगे हैं। लहर के चरम के दौरान देश में दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे थे, जबकि बुधवार को इसके आधे 1.08 लाख नए मामले सामने आए। पिछले सात दिन में दैनिक मामलों का औसत 93,210 है। मौतों में खास वृद्धि नहीं हुई है और पिछले सात दिन में रोजाना औसतन 266 मौतें हुईं।