ओमिक्रॉन का खतरा: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, पूरी क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो-बस
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि शहर में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान लोगों को केवल आपातकालीन परिस्थतियों में घर से निकलने की इजाजत होगी।
सिसोदिया ने कहा कि शहर में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इसका असर कम गंभीर है।
बयान
सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश, पूरी क्षमता से चलेंगी मेट्रो-बस
सिसोदिया ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संक्रमण को रोकने के लिए अन्य कुछ कदमों का भी ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है। निजी दफ्तरों को भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम देने का निर्देश दिया गया है।
सिसोदिया ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों और बस स्टॉप्स पर भीड़ से बचने के लिए मेट्रो और बस पूरी क्षमता के साथ काम चलेंगी।
बयान
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले, लेकिन मात्र 7 वेंटीलेटर पर- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, "पिछले 8-10 दिन में शहर में लगभग 11,000 मामले सामने आए, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं। केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्कता है और सात वेंटीलेटर पर हैं।"
उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन कम गंभीर है, लेकिन लोगों को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर न निकलने और नियमों के पालन की अपील की।
स्थिति
दिल्ली में बीते दिन लगभग 5,500 मामले, 8.50 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेहद तेज वृद्धि हो रही है और बीते दिन शहर में लगभग 5,500 नए मामले सामने आए जो बीते सात महीने में सबसे अधिक हैं। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट लगभग 8.50 प्रतिशत रही।
इससे पहले रविवार को शहर में 4,099 नए मामले सामने आए थे। मामलों में ये वृद्धि ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से देखने को मिल रही है और 30 और 31 दिसंबर के 84 प्रतिशत सैंपल ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए।
केजरीवाल
केजरीवाल भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
दिल्ली में संक्रमण की यह स्थिति है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। उन्होंने आज ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उनमें हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
मामलों को काबू में करने के लिए शहर में पहले से ही नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लगी हुई हैं और रेस्टोरेंट्स और पब आदि मात्र 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।
जानकारी
AIIMS ने रद्द की अपने स्टाफ की सर्दी की छुट्टियां
अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने भी अपने स्टाफ की सर्दियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है और उनसे तत्काल ड्यूटी पर आने को कहा है। यहां 50 से अधिक मरीज भर्ती हैं।