दिल्ली में प्रिंसिपल रोज गूगल ट्रैकर पर अपलोड करेंगे छात्रों के टीकाकरण की रिपोर्ट
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 3 जनवरी, 2022 से भारत में 15 से 18 साल की आयु के किशोरों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है।
इसी के साथ दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल से कहा है कि वह टीकाकरण वाले छात्रों की स्थिति रोजाना शाम 4 बजे तक गूगल ट्रैकर पर अवश्य अपलोड करें।
जानकारी
सोमवार को दिल्ली में 20,900 से अधिक किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के 169 टीकाकरण केंद्रों पर 15 से 18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद 20,900 से अधिक किशोरों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली।
नियुक्ति
सभी स्कूल में नियुक्त होंगे नोडल ऑफिसर
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने आदेश में कहा, "प्रिंसिपल टीका लगवाने वाले छात्रों की जानकारी रोजाना शाम 4 बजे तक गूगल ट्रैकर पर अवश्य डालेंगे। कक्षा अध्यापक सुनिश्चित करेंगे कि माता-पिता को उनके 15-18 साल के बच्चों को टीके के लिए चिह्नित टीकाकरण स्थल ले जाने के लिए सूचित किया जाए।"
गाइडलाइन के अनुसार, सभी स्कूल में नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी और यह उनका दायित्व होगा कि वह निश्चित करें की स्कूल के सभी बच्चों को टीका लगे।
टीकाकरण
टीकाकरण के दौरान और क्या बातें ध्यान रखने के लिए कहा?
शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार, जिस दिन छात्रों को टीका लगना हो उस दिन के लिए उन्हें पहले से बता दिया जाए। इसके साथ स्कूल के प्रिंसिपल की यह जिम्मेदारी होगी कि वह टीकाकरण के दिन छात्रों को आवश्यक जगह प्रदान कराएं और उनकी सुविधा के लिए कर्मचारी मौजूद रहें।
आदेश में यह भी कहा गया है कि टीकाकरण के दौरान एक सत्यापनकर्ता भी हो और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा रहे।
दिल्ली
दिल्ली में कहां-कहां बनाए गए टीकाकरण केंद्र?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में प्रतिदिन तीन लाख बच्चों का टीकाकरण करने की तैयारी की गई है।
बता दें कि दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 21, केंद्रीय दिल्ली में 17, पूर्वी दिल्ली में 15, नई दिल्ली में 18, पश्चिमी दिल्ली में 17, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 16, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 12, शाहदरा में 10, दक्षिणी दिल्ली में 11, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 13 और पश्चिमी दिल्ली में 15 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बिना आधार कार्ड के बच्चों का टीकाकरण कैसें करवाएं?
15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए कुछ दस्तावेज जरूरी किए गए हैं।
इसमें बच्चों का आधार कार्ड मुख्य दस्तावेज है। लेकिन अगर किसी बच्चे के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो भी बच्चा अपना कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बता दें कि आधार कार्ड ना होने की स्थिति में बच्चे के स्कूल का आईडी कार्ड का इस्तेमाल करके पोर्टल पर स्लॉट बुक किया जा सकता है।