पी-गेट: एयर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों को थी महिला यात्री पर पेशाब किए जाने की जानकारी
एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बतौर रिपोर्ट्स, फ्लाइट क्रू के एक सदस्य ने विमान के दिल्ली में उतरने के कुछ घंटों के अंदर ही मामले की जानकारी एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों को दे दी थी। बता दें कि एयरलाइन के प्रबंधन ने पहले कहा था कि उसे मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली थी।
क्या है पूरा मामला?
26 नवंबर 2022 को अमेरिका से भारत आ रही न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक सहयात्री ने एक बुजुर्ग महिला पर शराब पीकर पेशाब कर दिया था। फ्लाइट कर्मचारियों द्वारा आरोपी शंकर मिश्रा पर कार्रवाई न किए जाने से नाराज बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी। इसके बाद एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
क्रू सदस्य ने कई अधिकारियों को भेजा था ई-मेल
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, फ्लाइट के केबिन क्रू एडवाइजर ने 27 नवंबर 2022 को दोपहर करीब 1 बजे एयर इंडिया के इनफ्लाइट सर्विस डिपार्टमेंट (IFSD) के प्रमुख, IFSD के प्रमुख मानव संसाधन (HR) हेड और IFSD के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख और कस्टमर केयर को घटना की जानकारी देते हुए ई-मेल भेज दिए थे। बतौर रिपोर्ट्स, केबिन क्रू एडवाइजर ने सभी ई-मेल फ्लाइट उतरने के कुछ घंटों के अंदर ही भेजे थे।
महिला यात्री के दामाद ने भी CEO को भेजा था ई-मेल
ANI के मुताबिक, घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों को भेजे गए ई-मेल के दोपहर करीब 4 बजे प्राप्त होने की पुष्टि होती है। उसी दिन रात करीब 8 बजे ग्राउंड हैंडलिंग डिपार्टमेंट और कस्टमर सर्विस के प्रमुख को भी मेल भेजे गए। बतौर रिपोर्ट्स, महिला यात्री के दामाद ने भी एयर इंडिया के CEO को घटना को लेकर एक ई-मेल भेजा था जिन्होंने उसे कस्टमर केयर के प्रमुख को फॉरवर्ड कर दिया था।
प्रबंधन ने मामले की जानकारी नहीं होने की कही थी बात
फ्लाइट में पेशाब किए जाने की घटना के जनवरी में सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद एयर इंडिया के शीर्ष प्रबंधन ने दावा किया था कि फ्लाइट के दिल्ली में उतरने के बाद उन्हें इस घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। प्रबंधन ने आगे कहा था कि समय पर घटना की जानकारी नहीं होने के कारण आरोपी शंकर मिश्रा बिना किसी कार्रवाई के दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर निकल गये थे।
मामले में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नियमों के उल्लंघन करने को लेकर एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं फ्लाइट के पायलट इन कमांड के लाइसेंस को भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि एयर इंडिया ने आरोपी शंकर मिश्रा पर चार महीने का प्रतिबंध लगाया है। गौरतलब है कि मिश्रा पर पहले 30 दिन का प्रतिबंध लगाया गया था।