Page Loader
पी-गेट: DGCA ने एयर इंडिया पर ठोका 30 लाख रुपये का जुर्माना
एयर इंडिया पर DGCA ने 30 लाख का जुर्माना लागाया (तस्वीर: pixabay)

पी-गेट: DGCA ने एयर इंडिया पर ठोका 30 लाख रुपये का जुर्माना

लेखन गजेंद्र
Jan 20, 2023
01:57 pm

क्या है खबर?

फ्लाइट में शराब पीकर एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा ड्यूटी का निर्वहन न करने के लिए फ्लाइट के पायलट इन कमांड के लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। DGCA ने एयर इंडिया की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर भी तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

कार्रवाई

क्या है मामला?

एक बुजुर्ग महिला ने अपने सहयात्री पर न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट में 26 नवंबर को शराब पीकर उनके ऊपर पेशाब करने का आरोप लगाया था। मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उस पर चार महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। DGCA ने मामले में एयर इंडिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि वे स्थिति को संभालने में विफल रहे।