Page Loader
नौ वर्षीय बच्चे ने बनाया दिल्ली एयरपोर्ट का मॉडल, अथॉरिटी की तरफ से मिला खास तोहफा

नौ वर्षीय बच्चे ने बनाया दिल्ली एयरपोर्ट का मॉडल, अथॉरिटी की तरफ से मिला खास तोहफा

Jun 05, 2019
06:15 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के एक नौ वर्षीय बच्चे द्वारा बनाए गए दिल्ली एयरपोर्ट के मॉडल की सोशल मीडिया में खूब तारीफ हो रही है। यह मॉडल दिल्ली एयरपोर्ट का रख-रखाव करने वाली संस्था को भी खूब पसंद आया है और उन्हें बच्चे को खास तोहफा देने की तैयारी की है। दरअसल, दिल्ली के अबूर मगू ने दिल्ली एयरपोर्ट का एक मॉडल बनाया था। अबीर के अंकल ने मॉडल की तस्वीर वाली पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया।

जानकारी

दिल्ली एयरपोर्ट को भाया मॉडल

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी को अबीर का यह मॉडल बेहद पसंद आया। उसने इस मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि शानदार मॉडल है। उन्होंने इसे शेयर करने के लिए अबीर के अंकल का धन्यवाद भी किया।

ट्विटर पोस्ट

अबीर का बनाया मॉडल

रिक्वेस्ट

अबीर के अंकल ने की एयरपोर्ट टूर की रिक्वेस्ट

अपने मॉडल को मिली इस तारीफ से अबीर बेहद खुश हुए। अबीर के अंकल ने एक और ट्वीट में लिखा कि अबीर 10 जून को 10 साल का हो रहा है। उसके जन्मदिन पर तोहफे के रूप में एयरपोर्ट का टूर उसका यह दिन खास बना सकता है। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट से निवेदन किया कि अगर वह अबीर को उसके जन्मदिन पर एयरपोर्ट का टूर करा पाए तो यह बड़ी बात होगी।

तोहफा

जन्मदिन पर एयरपोर्ट का टूर करेंगे अबीर

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अबीर को मॉडल को 10 में से 10 नंबर देेते हुए यह निवेदन स्वीकार कर लिया। दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट किया कि 10 जून को अबीर 10 साल के हो रहे हैं इसलिए वो इस मॉडल को 10 में से 10 नंबर दे रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के CEO विदेश कुमार जयपुरियार ने लिखा कि अबीर के जन्मदिन पर उन्हें एयरपोर्ट टूर कराया जाएगा। उन्होंने अबीर को आमंत्रण पत्र भी भेजा है।

ट्विटर पोस्ट

जन्मदिन पर अबीर को मिला तोहफा