
देश में फंसे लोगों के लिए एयर इंडिया 19 मई से करेगा विशेष उड़ानों का संचालन
क्या है खबर?
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों के लिए राहत की खबर आई है।
एयर इंडिया ने इन लोगों की मदद करने और उन्हें अपने घरों तक पहुंचाने के लिए आगामी 19 मई से 2 जून तक विशेष घरेलू उड़ानों का संचालन करने का निर्णय किया है।
इसके लिए यात्रियों को गंतव्य स्थल तक जाने का किराया चुकाना होगा। अधिकतर उड़ानों का संचालन दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से किया जाएगा।
उड़ान
250 घरेलू उड़ानों का किया जाएगा संचालन
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 19 मई से 2 जून के बीच देशभर में कुल 250 घरेलू उड़ानों का संचालन किया जाएगा।
इनमें सबसे अधिक उड़ान दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होगी। इसी तरह मुंबई एयरपोर्ट से कुल 40, हैदराबाद एयरपोर्ट से 25 और कोच्चि एयरपोर्ट से 12 उड़ानें संचालित की जाएगी।
इससे इन राज्यों और आस-पास के क्षेत्रों में फंसे लोग अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
जानकारी
चेन्नई से संचालित की जाएगी केवल एक उड़ान
एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से केवल एक ही उड़ान संचालित की जाएगी। यह सेवा 19 मई को चेन्नई से कोच्चि के बीच संचालित होगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
संचालन
कहां से कहां तक होगा विशेष उड़ानों का संचालन?
एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अमृतसर, कोच्चि, अहमदाबाद, विजयवाड़ा, गया, लखनऊ और कुछ अन्य शहरों के लिए उड़ानें संचालित की जाएंगी।
इसी तरह मुंबई से विशाखापत्तनम, कोच्चि, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और विजयवाड़ा के लिए उड़ानें संचालित होगी। हैदराबाद से मुंबई, दिल्ली और वापसी की उड़ानें संचालित होगी।
इसी तरह बेंगलुरु में मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए उड़ान होगी और कुछ उड़ाने भुवनेश्वर से आएंगी।
बुकिंग
अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू की जाएगी टिकटों की बुकिंग
एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि उड़ानों के संचालन की तैयारी कर ली गई है। वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अधिसूचना जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।इसके बाद घरेलू उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने कहा था कि विदेशो में फंसे भारतीयों को लाने के दूसरे चरण में घरेलू उड़ानों को भी संचालित किया जा सकता है।
इससे विदेशों से आने वाले लोग अपने घरों तक पहुंच सकेंगे।
जानकारी
19 मई से शुरू होना था घरेलू उड़ानों का संचालन
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले घरेलू उड़ानों का संचालन 15 मई से किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया। अब 19 मई से इनका संचालन किया जाएगा।
निजी एयरलाइंस
निजी एयरलाइंस को मिल सकती है चेन्नई से उड़ान भरने की अनुमति
AAI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया चेन्नई से एक उड़ान का संचालन कर रही है और चेन्नई से दिल्ली और मुंबई सहित अन्य जगहों पर जाने वाले लोगों की संख्या अधिक है।
ऐसे में किसी निजी एयरलाइंस को वहां से उड़ान भरने की अनुमति मिल सकती है।
मदुरा ट्रेवल्स के श्रीहरन बालन ने कहा कि वह घरेलू उड़ानों का संचालन करना चाहते हैं। इससे लोगों को बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने इसकी तैयारी भी कर रखी है।
अभियान
16 से 22 मई तक चलेगा विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का अभियान
बता दें कि सरकार की ओर से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए दूसरा अभियान 16 से 22 मई तक चलाया जाएगा।
इसके लिए फीडर उड़ानों सहित 149 उड़ानों का संचालन किया जाएगा। इनमें 13 उड़ानें अमेरिका से, 11 UAE, 10 कनाडा, नौ सऊदी अरब और UK, आठ-आठ मलेशिया और ओमान से और कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से सात-सात उड़ान आएगी।
पहले चरण में 31 उड़ानों से 6,037 भारतीयों को लाया गया था।