कोरोना वायरस पर नियंत्रण के बाद हटाया जाएगा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रतिबंध- सरकार
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है।
ऐसे में इसके खत्म होने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को लेकर विमानन कंपनियों में चल रहे संशय को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को पूरी तरह खत्म कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस पर पूरी तरह से नियंत्रण होने के बाद ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पर लगे प्रतिबंध को हटाएगी।
ट्वीट
हरदीप सिंह ने ट्वीट के जरिए की स्थिति साफ
उड्डयन मंत्री पुरी ने ट्वीट किया, 'मैं एक बार फिर से कहना चाहता हूं कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को उसी सूरत में हटाया जाएगा, जब सरकार को यह विश्वास हो जाएगा कि कोरोना वायरस पर पूरी तरह से नियंत्रण कर दिया गया है और अब इससे कोई खतरा नहीं है।'
हालांकि, कुछ एयरलाइन कंपनियों ने 4 मई से घरेलू उड़ानों की बुकिंग करना शुरू कर दिया था, जिन्हें रविवार को रोकने के निर्देश दिए गए थे।
अनदेखी
एयरलाइन कंपनियों ने नहीं दिया सरकार की सलाह पर ध्यान
नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी ने एक अन्य ट्वीट किया कि कुछ एयरलाइनों ने मंत्रालय की सलाह पर ध्यान नहीं दिया और बुकिंग शुरू करते हुए यात्रियों से पैसे ले लिए। ऐसे में उन्हें रविवार को बुकिंग बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
उन्हें यह भी बताया गया कि बुकिंग शुरू करने के लिए उन्हें पर्याप्त सूचना और समय दिया जाएगा।
उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सरकार के विचार और दृष्टिकोण स्पष्ट कर दिया गया है।
जानकारी
पुरी ने कही थी प्रतिबंधों को हटाने पर रोक की बात
पुरी ने कहा कि 2 अप्रैल को उन्होंने लॉकडाउन के बाद उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लेने की बात कही थी। 14 अप्रैल को लॉकडाउन के आगे बढ़ाए जाने पर उन्होंने प्रतिबंधों को खत्म करने पर रोक लगाने के संकेत दिए थे।
शिकायत
लोगों ने सोशल मीडिया पर की एयरलाइन कंपिनयों द्वारा रिफंड नहीं देने की शिकायत
इसी बीच कुछ यात्रियों ने भारतीय एयलाइन कंपनियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर मनमानी की शिकायतें की है।
शिकायतों के अनुसार एयरलाइन कंपनियां लॉकडाउन के कारण रद्द की गई बुकिंगों का रिफंड नहीं कर रही है। वह यात्रियों पर भविष्य में यात्रा करने के लिए क्रेडिट वाउचर लेने का दबाव बना रही है।
ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। बता दें कि सरकार ने बुकिंग रद्द होने पर रिफंड देने के निर्देश दिए थे।
एयर इंडिया
एयर इंडिया ने शनिवार से शुरू की थी टिकटों की बुकिंग
बता दें कि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने गत शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उसने 4 मई से कुछ चुनिंदा घरेलू उड़ान और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
इसके बाद लोगों ने बुकिंग कराना शुरू कर दिया था। इसी तरह अन्य निजी विमानन कंपनियों ने पहले से ही बुकिंग करना शुरू कर दिया था।
उड्डयन मंत्रालय की ओर से रविवार को बुकिंग बंद करने के निर्देश दिए गए थे।
जानकारी
वर्तमान में कार्गों उड़ानों को हो रहा है संचालन
बता दें कि लॉकडाउन के कारण सरकार ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी थी। लॉकडाउन में सिर्फ माल वाहन कार्गो विमान और DGCA की अनुमति से विशेष विमानों के संचालन की ही अनुमति दी गई है।