Page Loader
श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब की हिरासत 14 दिन बढ़ी, कानून की किताबें और गर्म कपड़े मांगे
श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब की हिरासत 14 दिन बढ़ी, कानून की किताबें और गर्म कपड़े मांगे

लेखन गजेंद्र
Jan 10, 2023
05:50 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के महरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की हत्या कर उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंकने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई। दिल्ली की अदालत में उसने गर्म कपड़े और कानून की किताबें मुहैया कराए जाने की मांग की थी। कोर्ट ने उसकी मांग मान ली है। इससे पहले आफताब की हिरासत 6 जनवरी को चार दिन के लिए बढ़ाई गई थी।

सजा

इससे पहले भी मांगी थी किताबें

आरोपी आफताब ने इससे पहले तिहाड़ जेल प्रशासन से अमेरिकी लेखक पॉल थेरॉक्स की नॉवेल 'द ग्रेट रेलवे बाजारः बाई ट्रेन थ्रो एशिया' व अंग्रेजी उपन्यास उपलब्ध कराने की मांग की थी। ANI के मुताबिक, आफताब जेल नंबर 4 के सेल नंबर 15 में दो अन्य कैदियों के साथ बंद है। जेल अधिकारियों ने बताया कि कभी-कभी वह अकेले शतरंज खेलता है और चाल सोचता है। आफताब एक याचिका दायर कर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की मांग कर चुका है।