अमेरिका-भारत की एयर इंडिया फ्लाइट में बुजुर्ग महिला का आरोप, शराबी ने उस पर पेशाब किया
क्या है खबर?
एयर इंडिया की फ्लाइट में अजीब वाकया सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने सहयात्री पर शराब पीकर पेशाब करने का आरोप लगाया है।
शिकायत के अनुसार, 26 नवंबर, 2022 को अमेरिका न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में शराबी ने पास बैठीं 70 वर्षीय महिला पर अपनी जिप खोलकर पेशाब किया।
शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे नो फ्लाई सूची में डालने की सिफारिश की गई है।
हरकत
महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखकर बताई आपबीती
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग महिला ने अपना शिकायती पत्र टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यात्री के पेशाब करने के बाद उनको फ्लाइट कर्मचारियों द्वारा बिजनेस क्लास में दूसरी कोई सीट नहीं दी गई और उसके पास ही बैठने को कहा गया। बाद में उन्होंने चालक दल के सदस्यों की सीट पर यात्रा पूरी की।
मामले में नागरिक उड्डयन के महानिदेशक ने एयरलाइन प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है।