एयर इंडिया पर बड़ा साइबर अटैक; 45 लाख यात्रियों के पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड नंबर चोरी
क्या है खबर?
एयर इंडिया के पैसेंजर सर्विस सिस्टम प्रोवाइडर SITA पर इस साल फरवरी में एक बड़ा साइबर अटैक होने की बात सामने आई है।
इस अटैक के चलते 45 लाख यात्रियों का पर्सनल डाटा लीक हो गया है, जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों के लोग शामिल हैं।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यात्रियों के डाटा में उनके नाम, डेट ऑफ बर्थ, कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन, पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी, टिकट्स और क्रेडिट कार्ड नंबर तक शामिल हैं।
बयान
एयर इंडिया ने खुद दी जानकारी
एयर इंडिया ने आधिकारिक बयान में साइबर अटैक की जानकारी दी है।
एयरलाइन कंपनी ने कहा, "जब तक हम और हमारे डाटा प्रोसेसर जरूरी ऐक्शंस ले रहे हैं, तब तक हम अपने यात्रियों को भी उनके पासवर्ड्स बदलने और डाटा की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह देंगे।"
आधिकारिक बयान की मानें तो एयर इंडिया के 45 लाख यात्री SITA पर हुए साइबरअटैक से प्रभावित हुए हैं। SITA का हेड ऑफिस स्विजरलैंड के जेनेवा में है।
अटैक
फरवरी महीने में हुआ बड़ा अटैक
एयरलाइन ने कहा, "एयर इंडिया अपने ग्राहकों को बताना चाहती है कि हमारे पैसेंजर सर्विस सिस्टम प्रोवाइडर ने एक अटैक की जानकारी दी है। यह अटैक फरवरी, 2021 के आखिरी सप्ताह में हुआ था।"
इस अटैक के स्तर और इससे हुए नुकसान के बारे में एनालिसिस और जरूरी जांच की जा रही है, हालांकि SITA ने सिस्टम के अंदर अनऑथराइज्ड ऐक्टिविटी से इनकार किया है।
लीक्ड डाटा 11 अगस्त, 2011 से 3 फरवरी, 2021 के बीच रजिस्टर किया गया था।
नुकसान
यात्रियों पर हो सकते हैं फिशिंग अटैक्स
एयर इंडिया के डाटाबेस से जिन यात्रियों की पर्सनल जानकारी चोरी की गई है, उन्हें तरह-तरह के फिशिंग अटैक्स का निशाना बनाया जा सकता है क्योंकि उनसे जुड़ी ढेर सारी बातें अटैकर्स को पता हैं।
इसके अलावा आइडेंटिटी थेफ्ट या पहचान चोरी करने जैसे काम भी इस डाटा लीक के चलते अटैकर्स कर सकते हैं।
वहीं, क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी लीक होने का मतलब है कि हैकर्स बैंक अकाउंट्स में सेंध लगाने की कोशिश कर सकते हैं।
सुधार
जरूरी सुधार करेगी एयर इंडिया
एयर इंडिया ने बताया है कि साइबर अटैक का मामला सामने आने के बाद इसकी ओर से डाटा सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।
कंपनी ने कॉम्प्रोमाइज्ड सर्वर्स को सिक्योर करने के अलावा एक्सटर्नल स्पेशलिस्ट्स की मदद भी ली है।
एयरलाइन ने क्रेडिट कार्ड इश्यूअर्स को जानकारी देने के अलावा एयर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम के पासवर्ड्स भी रीसेट कर दिए हैं।
एयर इंडिया और SITA साथ मिलकर इसपर काम कर रही हैं।