कोरोना वायरस: ट्रेन और बस के बाद अब घरेलू उड़ानों के संचालन पर लगी रोक
क्या है खबर?
चीन के वुहान शहर से निकला खतरनाक कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में अपने पैर फैला रहा है।
भारत में भी इसके संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर भारत में केंद्र और राज्य सरकार कई ठोस कदम उठा रही है।
रेल मंत्रालय की ओर से 31 मार्च तक के लिए ट्रेनों का संचालन बंद करने के बाद अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों के संचालन पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है।
आदेश
24 मार्च की मध्य रात्रि से नहीं होगा घरेलू उड़ानों का संचालन
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को 24 मार्च की मध्य रात्रि से सभी घरेयू व्यावसायिक उड़ानों का संचालन बंद करने के आदेश दिए हैं।
मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों को पूर्व में की गई बुकिंगों का निस्तारण करने के लिए एक दिन का समय दिया है।
इसके अलावा मंत्रालय ने कार्गों विमानों के संचालन पर रोक नहीं लगाई है, ये उड़ाने निर्धारित समय पर चलेंगी। इस कदम से अब देश पूरी तरह से लॉकडाउन की ओर बढ़ गया है।
ट्रेन
रविवार को की थी ट्रेनों का संचालन बंद करने की घोषणा
भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत रेलवे ने रविवार को 31 मार्च तक मालगाड़ी को छोड़कर सभी ट्रेनें बंद करने का फैसला किया था।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 31 मार्च तक सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल और प्रीमियम ट्रेनें बंद रहेंगी। जो ट्रेनें 22 मार्च को 4 बजे से पहले रवाना होंगी, केवल वही अपनी यात्राएं पूरी करेंगी।
संशय
केजरीवाल के बयान के बाद हो गया था संशय
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम को कहा था कि किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ान को 23 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली आने की इजाजत नहीं होगी।
इसके बाद सोमवार दोपहर संबद्ध-स्वाियत्ताशासी संगठन नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों का संचालन जारी रहने की बात कहने से संशय हो गया था, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा परिचालन बंद करने की घोषणा के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई।
पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लिखा था प्रधानमंत्री को पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर घरेलू उड़ानों के परिचालन को बंद करने की मांग की थी।
उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार ने सभी सीमाएं बंद कर दी है, लेकिन घरेलू उड़ानों का अभी भी संचालन होने से राज्य में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की संभावना बनी हुई है। घरेलू उड़ानों के संचालन से शटडाउन और क्वारंटाइन प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है।
जानकारी
इन राज्यों में की लॉकडाउन की घोषणा
कोरोना को लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओड़ीसा और असम सरकार ने राज्यों में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। इसके अलावा पंजाब, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में कर्फ्यू है।