Page Loader
अफगानिस्तान का एयर स्पेस बंद, काबुल जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान हुई रद्द
अफगानिस्तान का एयर स्पेस बंद, काबुल जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान हुई रद्द

अफगानिस्तान का एयर स्पेस बंद, काबुल जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान हुई रद्द

Aug 16, 2021
02:19 pm

क्या है खबर?

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान का एयर स्पेस बंद कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अब कोई भी विमान अफगानिस्तान के ऊपर से उड़ान नहीं भर सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि एयर स्पेस बंद होने के कारण काबुल हवाई अड्डे से भी विमानों का संचालन रोक दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि काबुल में फंसे भारतीय को लेने जाना वाला एयर इंडिया का विमान भी अब नहीं जा सकेगा।

जानकारी

NOTAM हुआ जारी

जानकारी के अनुसार, एक NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर बताया गया है कि अफगानिस्तान का एयरस्पेस बंद कर दिया गया है। विमानों के रास्तों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटराडार पर भी देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान का एयर स्पेस पूरी तरह खाली है और कोई विमान नजर नहीं आ रहा। NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 12:30 बजे दिल्ली से काबुल जाने वाली उड़ान भी इसके चलते रद्द करनी पड़ी है।

जानकारी

भारत आ रहे इन विमानों ने बदला रास्ता

अमेरिका से भारत आ रही एयर इंडिया की उड़ान को भी अपना मार्ग बदलना पड़ा है। फ्लाइटराडार ने ट्वीट कर बताया कि शिकागो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान ने अफगानिस्तान में प्रवेश के तुरंत बाद अपना रास्ता बदल लिया है। इसी तरह बाकू से दिल्ली आ रहे विमान ने भी अपना रास्ता बदला है। अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया दिल्ली से अमेरिका जाने वाले विमानों के लिए नए रास्तों पर काम कर रही है।

अफगानिस्तान

काबुल हवाई अड्डे की तरफ से भी बयान जारी

अफगानिस्तान के नागरिक उड्ययन प्राधिकरण ने सभी परिवहन विमानों से रास्ता बदलने को कहा है। प्राधिकरण का कहना है कि काबुल के एयर स्पेस से उड़ान पर कोई नियंत्रण नहीं होगा। काबुल एयर स्पेस पूरे अफगानिस्तान के लिए इस्तेमाल किया जाता है। काबुल हवाई अड्डे की तरफ से भी कहा गया है कि हामिद करजई हवाई अड्डे से कोई नागरिक विमान उड़ान नहीं भरेगा। इसलिए हवाई अड्डे पर न आएं। यहां सिर्फ कुछ सैन्य विमान नजर आ रहे हैं।

काबुल

हवाई अड्डे पर हजारों की भीड़, पांच की मौत

तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहते हैं। आज सुबह हजारों लोगों की भीड़ काबुल एयरपोर्ट पर पहुंच गई और उन्हें दूर रखने के लिए अमेरिकी सैनिकों को कई बार हवा में फायरिंग करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जबरदस्ती विमानों में घुसने की कोशिश में पांच लोगों की मौत हो गई है। वीडियो में देखा जा रहा है कि लोग किसी भी तरह विमानों में सवार होने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

काबुल हवाई अड्डे की तरफ बढ़ रहे लोग