अग्निपथ योजना: सरकार का नया ऐलान- अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा आरक्षण
क्या है खबर?
अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच नुकसान कम करने में जुटी केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल सेना में काम करने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा अग्निवीरों के पहले बैच को CAPF और असम राइफल्स में भर्ती के लिए उम्र सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी।
योजना
क्या है अग्निथ योजना?
अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना, के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है। इसमें युवाओं को सेना के नियमित कैडर में सेवा करने का मौका दिया जाएगा।
इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। इसके तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा का अवसर मिलेगा।
इसके बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेवा में बरकरार रखा जाएगा।
अग्निपथ योजना
यह है नया बदलाव
CAPF और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत आरक्षण के अलावा अग्निवीरों को इनमें भर्ती होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी।
सरकार पहले ही इस साल अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती की उम्र सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर चुकी है। इस तरह देखा जाए तो युवाओं को CAPF और असम राइफल्स में भर्ती होने की अधिकतम उम्र में कुल पांच साल की छूट मिल जाएगी।
अग्निपथ योजना
विरोध के बाद 21 से 23 की गई उम्र सीमा
अग्निपथ योजना के लागू होने के 24 घंटों के भीतर ही सरकार को इसकी उम्र सीमा में बदलाव करना पड़ा था। दरअसल, शुरुआत में कहा गया था सेना में अधिकतम 21 साल तक के युवा ही भर्ती हो सकते हैं।
योजना का ऐलान होने के साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया और सरकार को दबाव में आकर उम्र सीमा को 21 से 23 करना पड़ा था। सरकार ने इसके पीछे दो सालों से रूकी भर्ती को कारण बताया था।
जानकारी
कई राज्यों ने की अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की घोषणाएं
उत्तराखंड, कर्नाटक और मध्य प्रदेश ने पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है, वहीं हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, असम और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों ने पुलिस समेत सभी नौकरियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात कही है।
कई राज्यों ने अन्य योजनाओं में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है।
वहीं इस योजना पर मचे संग्राम के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज इस योजना की समीक्षा करेंगे।
भर्ती
भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को तैयार सेना
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच शुक्रवार को तीनों सेनाओं ने कहा कि वो जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को तैयार है।
शुक्रवार को भारतीय सेना ने कहा कि भर्ती को लेकर अगले दो दिनों के भीतर अधिसूचना जारी की जाएगी, वहीं वायुसेना 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।
नौसेना की तरफ से कहा गया है कि नए जवानों की भर्ती की प्रक्रिया बेहद जल्द शुरू होगी।