अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र में अनुच्छेद 370 के नाम पर स्पोर्ट्स लीग आयोजित करेगी भाजपा
क्या है खबर?
भाजपा गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में अनुच्छेद 370 के नाम पर स्पोर्ट्स लीग शुरू करने की योजना बना रही है।
स्थानीय नेताओं ने बताया कि पार्टी गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग 370 के नाम से क्रिकेट और कबड्डी के टूर्नामेंट आयोजित करेगी।
अहमदाबाद शहर के भाजपा महासचिव जीतूभाई पटेल ने कहा कि लीग का नाम अनुच्छेद 370 के नाम पर रखा गया है जिसे अमित शाह के नेतृत्व में हटाया गया था।
बयान
अमित शाह ने भाजपा नेताओं के सामने रखा था प्रस्ताव- गांधीनगर प्रभारी
गांधीनगर लोकसभा सीट के प्रभारी भाजपा नेता हर्षद पटेल ने मामले में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि अमित शाह ने पहले पार्टी के 8-10 नेताओं से इस संबंध में चर्चा की थी।
उन्होंने कहा, "युवा वोटर्स को भाजपा समर्थक बनाने के लिए ये इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए कबड्डी और क्रिकेट को चुना गया है। हमारा लक्ष्य है कि हर वार्ड से कम से कम दो टीमें हों।"
टूर्नामेंट्स
एक कबड्डी और सात क्रिकेट टूर्नामेंट्स का होगा आयोजन
गुजरात भाजपा के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा, "एक लोकसभा क्षेत्र की पूरी टीम इसमें शामिल है। योजना है कि पूरे क्षेत्र के लिए कबड्डी का एक टूर्नामेंट आयोजित किया जाए और हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक के हिसाब से सात क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जाएं। टीमों का रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है।"
अभी केवल पुरुषों के लिए टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। इनका प्रचार वार्ड स्तर पर व्हाट्सऐप ग्रुप्स के जरिए किया जा रहा है।
प्लानिंग
200-250 पदाधिकारियों को दी गई टूर्नामेंट्स के आयोजन की जिम्मेदारी
टूर्नामेंट्स के आयोजन की जिम्मेदारी 200-250 पदाधिकारियों को दी गई है। गांधीनगर और अहमदाबाद में लगभग 1,800 वार्ड हैं और स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों को टीमों, आयोजन स्थलों और कमेंटेटर्स की पहचान करने और नियम बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
गुजरात के राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को टूर्नामेंट्स की प्लानिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। विश्वकर्मा 2016 में अहमदाबाद में कर्णावती प्रीमियर लीग का आयोजन कर चुके हैं जिसका उद्घाटन अमित शाह ने किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आपको पता है?
अमित शाह का क्रिकेट से पुराना नाता है और वह नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
वह 2007 से ही GCA से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इसमें कांग्रेस नेताओं के 16 साल पुराने राज को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी।
शाह के बेटे जय शाह भी GCA के अध्यक्ष रह चुके हैं। जय अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं।