पश्चिम बंगाल: नादिया जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रक से ट्रकराई मेटाडोर, 18 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में नादिया जिले के हंसखाली गांव में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां स्टेट हाईवे पर शव को ले जा रही एक मेटाडोर सड़क किनारे खड़े पत्थरों से लदे ट्रक से जा टकराई। इससे मेटाडोर में सवार 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त मेटाडोर से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
शव ले जाते समय अनियंत्रित हुई मेटाडोर
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कल्याणी पुलिस अधीक्षक (SP) सायक दास ने बताया कि उत्तर 24 परगना के बागदा गांव निवासी लोग 35 से अधिक लोग मेटाडोर में एक महिला का शव लेकर नवद्वीप श्मशान जा रहे थे। उसी दौरान हंसखाली के पास चालक के नियंत्रण खो देने से मेटाडोर सड़क किनारे खड़े पत्थरों से लटे ट्रक में जा घुसी है। इससे 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों और शवों को बाहर निकाला
SP दास ने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने के्रन की मदद से मेटाडोर के ट्रक से बाहर निकालकर यातायात सुचारू कराया। इसके बाद आस-पास के ग्रामीणों की मदद से मेटाडोर में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया और उसके बाद शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ था। ऐसे में कोई चश्मदीद गवाह नहीं है।
चालक की आंख लगने के कारण हुआ हादसा
SP दास ने बताया कि हादसे में बचे विधानचंद्र दास ने मेटाडोर के खलासी से बात की तो पता चला कि चालक की अचानक आंख लगने से उसने नियंत्रण खो दिया और मेटाडोर ट्रक में जा घुसी। झटके के कारण विधानचंद्र मेटोडोर से बाहर गिर गया। इससे उसकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच एक ही परिवार के थे और वह मृतक महिला के रिश्तेदार थे। पुलिस अब मेटाडोर के मालिक का पता लगाने में जुटी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया घटना पर दुख
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हृदयविदारक घटना पद दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। भगवान उन्हें इस कठिन समय से उबरने की शक्ति दे।' उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का भी वादा किया है। इसी तरह राज्यपाल दगदीप धनकड़ ने भी घटना पर दुख प्रकट किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे में 18 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पश्चिम बंगाल में जो सड़क दुर्घटना हुई वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर मृतकों के परिवार वालों को इस नुकसान से उबरने की शक्ति दें। मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'