देश के सेना प्रमुख बनने वाले पहले इंजीनियर होंगे मनोज पांडे, जनरल नरवणे की जगह लेंगे
क्या है खबर?
सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को भारतीय थल सेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया है। वह 29वें थल सेना प्रमुख के रूप में जनरल एमएम नरवणे की जगह लेंगे।
बड़ी बात यह है कि जनरल पांडे कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे, जो सेना प्रमुख के पद की कमान संभालेंगे।
बता दें कि देश के 28वें सेना प्रमुख के रूप में काम करने वाले जनरल नरवणे का 28 महीनों का कार्यकाल 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है।
घोषणा
रक्षा मंत्रालय ने की पांडे के नाम की घोषणा
रक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले थल सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का निर्णय किया है।
जनरल पांडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के पूर्व छात्र हैं। उन्हें साल 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में शामिल किया गया था।
वह स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (UK) से स्नातक हैं और महू तथा दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में हिस्सा लिया था।
जिम्मेदारी
39 साल लंबा है जनरल पांडे का सैन्य करियर
बता दें कि जनरल पांडे ने अपनी 39 साल की सेवा में ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में सक्रिय भाग लिया है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एक इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली थी। ऑपरेशन पराक्रम की शुरुआत साल 2001 में संसद पर हमले के बाद की गई थी।
इसके तहत पाकिस्तान से लगने वाली पश्चिमी सीमा पर सैनिकों और हथियारों की बड़े पैमाने पर लामबंदी की गई थी।
पद
उप सेना प्रमुख भी रह चुके हैं जनरल पांडे
बता दें कि जनरल पांडे अपने सैन्य करियर में पश्चिमी थिएटर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक पैदल सेना ब्रिगेड, लद्दाख सेक्टर में एक पर्वतीय डिवीजन और उत्तर-पूर्व में एक कोर की कमान संभाल चुके हैं।
इसी तरह पूर्वी कमान की बागडोर संभालने पहले वह अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ भी रहे थे।
इसके अलावा वह भारतीय थल सेना के उप सेना प्रमुख की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
CDS
CDS की दौड़ में सबसे आगे है जनरल नरवणे का नाम
बता दें कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) बिपिन रावत का पिछले साल दिसंबर में तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन होने के बाद से यह पद खाली चल रहा है। इस पद के लिए जनरल नरवणे का नाम सबसे आगे चल रहा है।
कहा जा रहा है कि सरकार नरवणे को देश का दूसरा CDS नियुक्त कर सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।