
ICC रैंकिंग: जो रूट टेस्ट में बने नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल को हुआ नुकसान
क्या है खबर?
लॉर्ड्स टेस्ट में 104 और 40 रन की पारी खेलने वाले जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 888 अंक हैं, जबकि हैरी ब्रूक 862 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रूट 8वीं बार पहले स्थान पर काबिज हुए हैं। 34 साल की उम्र में वह 2014 के बाद सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं। उस समय 37 साल के कुमार संगकारा इस स्थान पर काबिज थे।
नुकसान
शुभमन गिल को हुआ नुकसान
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 1 पायदान का नुकसान हुआ है और वह 5वें स्थान पर आ गए हैं। कप्तान शुभमन गिल 3 स्थान नीचे खिसके हैं। वह अब 765 अंकों के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी 1 पायदान का घाटा हुआ है। वह 8वें स्थान पर आ गए हैं। जेमी स्मिथ 10वें स्थान पर हैं। वहीं, बेन डकेट 3 स्थान नीचे खिसक गए हैं और 13वें स्थान पर हैं।
गेंदबाज
स्कॉट बोलैंड को हुआ बड़ा फायदा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने कमाल दिखाते हुए टेस्ट मैच में 6 विकेट झटके और हैट्रिक भी ली, जिसकी बदौलत वह करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाजी की थी, हालांकि उनकी रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ और वह 10वें स्थान पर बने हुए हैं। स्टार्क ने 766 अंक हासिल किए और अब 9वें स्थान पर मौजूद मार्को यानसन से सिर्फ 1 अंक पीछे हैं।
बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया के 5 गेंदबाज शीर्ष-10 में
वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के 5 गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष-10 में शामिल हैं। पैट कमिंस तीसरे और जोश हेजलवुड चौथे स्थान पर कायम हैं, जबकि नाथन लियोन एक स्थान खिसककर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। आखिरी मैच में उनकी जगह ही बोलैंड को खेले थे। यह दबदबा 1958 के बाद पहली बार देखने को मिला है, जब इंग्लैंड के 6 गेंदबाज शीर्ष-12 में मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया का यह प्रदर्शन इतिहास में दर्ज हो गया है।
अन्य
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
टेस्ट में शमार जोसेफ 15 स्थान छलांग लगाकर 14वें नंबर पर पहुंचे हैं, जस्टिन ग्रीव्स 65वें और अलजारी जोसेफ 29वें स्थान पर आ गए हैं। वाशिंगटन सुंदर 12 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर आ गए हैं। टी-20 रैंकिंग में भी गेंदबाजों का दबदबा रहा। श्रीलंका के नुवान तुषारा 16वें और बांग्लादेश के रिषाद हुसैन 17वें स्थान पर पहुंचे। बिनुरा फर्नांडो पहली बार शीर्ष-50 में आए हैं। दासुन शनाका 22वें और सिकंदर रजा छठे स्थान पर पहुंचे।