
पेटीएम के शेयर पहुंचे 1,000 रुपये के पार, जुलाई में 9 प्रतिशत की बढ़त
क्या है खबर?
शेयर बाजार में आज (16 जुलाई) पेटीएम के शेयरों में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग में 3 प्रतिशत चढ़कर 1,014 रुपये तक पहुंच गए, जो 6 महीने में पहली बार 1,000 रुपये के स्तर को पार कर गया। यह लगातार पांचवां सत्र रहा जब शेयर ने बढ़त दर्ज की है। जुलाई में अब तक कंपनी के शेयरों में कुल 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
वजह
MSCI में अपग्रेड की उम्मीद से बढ़ा निवेशकों का उत्साह
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, पेटीएम को अगस्त में MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स से हटाकर स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। अगर यह होता है तो इसमें 21.2 करोड़ डॉलर का विदेशी निवेश आ सकता है। मई, 2024 में 310 रुपये तक गिरने के बाद शेयर ने 230 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त के साथ 1,017 रुपये का स्तर छू लिया है, जो इसे साल का सबसे मजबूत टर्नअराउंड शेयर बनाता है।
उम्मीद
पहली बार तिमाही लाभ की उम्मीद
पेटीएम 22 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेगा, जिसमें पहली बार कर-पश्चात लाभ (PAT) की उम्मीद की जा रही है। JM फाइनेंशियल का अनुमान है कि PAT 18.9 करोड़ रुपये हो सकता है और समायोजित EBITDA 21.1 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। भुगतान सेवाओं का राजस्व तिमाही-दर-तिमाही 6 प्रतिशत और सालाना 21 प्रतिशत बढ़ सकता है, जिससे निवेशकों का भरोसा और अधिक मजबूत हो सकता है।