
'ऑपरेशन सिंदूर' अभी जारी, 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए- सरकार
क्या है खबर?
भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार तड़के चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विपक्षी दलों को ऑपरेशन से जुड़ी सभी अहम जानकारी दी गई।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है। इसका मतलब है कि भारत की ओर से अभी इस ऑपरेशन को रोका नहीं गया है।
बयान
रिजिजू ने क्या दिया बयान?
सर्वदलीय बैठक के बाद रिजिजू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है, इसलिए तकनीकी जानकारी नहीं दी जा सकती है।"
उन्होंने कहा, "बैठक में सभी नेताओं को बताया गया है कि इस ऑपरेशन में 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। इनमें 100 आतंकवादी मारे गए। संख्या और बढ़ सकती है। अगर, अब पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है तो भारत पीछे नहीं हटेगा।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने रिजिजू का पूरा बयान
VIDEO: Here's What Union Minister Kiren Rijiju (@KirenRijiju) said after all-party meeting on #OperationSindoor
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
"A meeting of all party leaders was held today under the chairmanship of Rajnath Singh. The discussions were conducted in a constructive and serious manner, given the… pic.twitter.com/g9sl10INCL
बैठक
बैठक में शामिल हुए ये नेता
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय मंत्री रिजिजू और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुई।
इसी तरह विपक्षी दलों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता संदीप बंद्योपाध्याय, DMK नेता टीआर बालू, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, आम आदमी पार्टी (AAP) के संजय सिंह, शिवसेना (UBT) के संजय राउत, NCP से सुप्रिया सुले और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित कई नेता शामिल हुए।
सभी नेताओं ने भारतीय सेना की प्रशंसा की।
समर्थन
सभी नेताओं ने दिया सरकार को समर्थन
रिजिजू ने कहा, "बैठक में सभी नेताओं ने जिम्मेदारी और परिपक्वता के साथ अपने विचार रखे और देश के सामने मौजूद बड़ी चुनौती को पहचानते हुए अपने सुझाव भी दिए।"
उन्होंने कहा, "सभी दलों के नेताओं ने कहा कि इस नाजुक समय में राजनीति के लिए कोई जगह नहीं। सभी नेताओं ने एक स्वर में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर हमारे सशस्त्र बलों को बधाई दी और बिना किसी असहमति के सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।"
पृष्ठभूमि
भारत ने इन आतंकी संगठनों के ठिकानों को बनाया निशाना
भारत ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थिति बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए।
इन सभी जगहों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने थे।
इनमें बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मरकज तैयबा मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया सुविधा (सियालकोट), मरकज अहले हदीस बरनाला (भिम्बर), मरकज अब्बास (कोटली), मस्कर राहील शाहिद (कोटली), मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।