
'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच देखिए ये जबरदस्त फिल्में, जिनमें भारतीय सेना ने छुड़ाए आतंकियों के छक्के
क्या है खबर?
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आधी रात को हवाई हमला किया।
भारत और पाकिस्तान युद्ध की कहानी कई फिल्मों में भी दिखाई गई हैं। फिल्मों में कई बार भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान में घुसकर आंतकियों को मार चुके हैं।
'ऑपरेशन सिंदूर' की खबरों के बीच आइए जानें उन हिंदी फिल्मों के बारे में, जिन्हें देख आपके रोम-रोम में जोश भर जाएगा।
#1
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
साल 2019 में रिलीज हुई आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी यह फिल्म पाकिस्तान में बैन है।
विक्की कौशल और यामी गौतम ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी।
दुश्मन देश पर सेना कैसे एयर स्ट्राइक करती है, यह इस फिल्म को देख आप बखूबी समझ सकते हैं।
ZEE5 पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
#2
'स्काई फोर्स'
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' को न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी सराहना मिली। फिल्म में साल 1965 में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई पहले एयर साहसिक ऑपरेशन की अनकही कहानी दिखाई गई है।
इसका आनंद आप अमेजन प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं।
इस फिल्म में भी भारत ने पाकिस्तान को ऐसे धूल चटाई थी, जिसे देख हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
#3
'बालाकोट: द ट्रू स्टोरी'
हमारे जवानों का हौसला कितना मजबूत होता है, यह फिल्म 'बालाकोट: द ट्रू स्टोरी' में भी देखा जा सकता है। आतंकियों को छठी का दूध याद दिलाने वाली इस फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर आधारित है।
भारतीय वायुसेना की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई दिखाती जियो हॉटस्टार पर मौजूद 'बालाकोट: द ट्रू स्टोरी' भी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।
#4 और #5
'फाइटर' और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल'
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म 'फाइटर' भी हवाई हमले पर बनी है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में दिखाया गया है। ये फिल्म यकीनन आपके अंदर देशभक्ति का जोश भर देगी।
उधर भारतीय वायुसेना के शौर्य को दिखाती जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भी इसी फेहरिस्त में शुमार है।
इन दोनों ही फिल्मों को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।