
चीन, ब्रिटेन और अमेरिका ने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में यात्रा से मना किया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' वे तहत हमला किया है।
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए चीन, अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को भारत और पाकिस्तान की यात्रा को लेकर सलाह जारी की है।
देशों ने अपने नागरिकों से कुछ हिस्सों की यात्रा को टालने को कहा है और वहां रुके नागरिकों को एहतियात बरतने को कहा है।
सलाह
पाकिस्तान स्थित अमेरिका दूतावास ने क्या कहा?
पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने सैन्य गतिविधि और बंद हवाई क्षेत्र शीर्षक से सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
इसमें कहा गया, "अमेरिकी नागरिकों को आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) के आसपास के क्षेत्रों के लिए 'यात्रा न करें' संबंधी परामर्श की याद दिलाई जाती है।"
दूतावास ने कहा कि अगर संभव हो तो सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्रों से चले जाएं या फिर सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
एहतियात
चीन और ब्रिटेन ने क्या कहा?
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने अपने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर और पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के भीतर यात्रा न करने की चेतावनी दी है।
ब्रिटेन के अधिकारियों का कहना है कि नागरिक यात्रा के दौरान सलाह का पालन करें, वे स्थिति पर नजर रखे हैं।
चीन ने भी चीनी नागरिकों को तनावग्रस्त इलाके के निकटवर्ती इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।