
ऑपरेशन सिंदूर: शहीद लेफ्टिनेंट की मां बोलीं- मुंहतोड़ जवाब देते रहो; बाकी पीड़ितों ने क्या कहा?
क्या है खबर?
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय वायुसेना के सटीक हमलों में 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद हो गए हैं।
भारत की इस कार्रवाई पर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने खुशी जताई है। शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने कहा कि ये हमला आतंकियों के दिमाग में गूंजता रहेगा।
आइए जानते हैं अन्य पीड़ितों के परिजनों ने क्या कहा।
पिता का बयान
नरवाल के पिता ने कहा- आतंकी ऐसी हरकत करने से पहले सोचेंगे
विनय के पिता राजेश नरवाल ने कहा, "जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोया है, वो वापस नहीं आ सकते, लेकिन मैंने कहा था कि ऐसा कुछ हो कि इस तरह की कायराना हरकत करने की दोबारा कोशिश न करें। इसके लिए भारत सरकार ने यह कदम बिल्कुल उठाया है, उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया है। यह स्ट्राइक आतंकियों के जहन में गूंजती रहेगी और वे दोबारा ऐसी कायराना हरकत करने से पहले 100 बार सोचेंगे।"
मां का बयान
जवान ऐसे ही आगे बढ़ते रहें- नरवाल की मां
विनय नरवाल की मां आशा ने कहा, "ये बहुत ही अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला लिया है और मैं उनके साथ हूं। जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है। मैं सेना के जवानों को संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे और उनके ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। आज उन सभी को श्रद्धांजलि दी गई है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।"
केरल
केरल के शख्स की बेटी ने कहा- भारतीय होने पर गर्व
हमले में मारे गए केरल के एन रामचंद्रन की बेटी ने कहा, "कोई भी हमारे नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता, लेकिन मैं आज इस खबर के साथ उठी तो यह राहत और सुकून देने वाला क्षण था। हमें इस खबर की उम्मीद थी। भारत को नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के ऐसे प्रयासों का फिर से जवाब देना चाहिए। मुझे अभी एक भारतीय होने पर गर्व है। भारत ने साहस के साथ काम किया और केवल आतंकवादी स्थलों को चुना।"
जगदाले का बयान
संतोष और शुभम की पत्नी ने सेना को कहा धन्यवाद
पहलगाम में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति ने कहा, "इस ऑपरेशन के जरिए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। आतंकवादियों ने हमारा सिंदूर मिटाया, लेकिन आज मैं खुश हूं कि हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया।"
वहीं, कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी सहित सशस्त्र बलों के प्रमुखों को मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।"
आदिल के पिता
आदिल हुसैन के पिता बोले- आज हमें इंसाफ मिला
पहलगाम हमले में मारे गए घोड़ेवाले सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता ने कहा, "हमें खुशी है कि मेरे बेटे समेत पहलगाम के उन 26 लोगों की हत्या का बदला लिया गया है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। भविष्य में किसी को इस तरह अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी। हमें आज न्याय मिला है।"
आदिल की मां ने कहा, "हमें बहुत खुशी मिली। आतंकी मारे गए तो मैं बहुत खुश हूं। हमें इंसाफ मिले, यही सरकार से उम्मीद है।"