आधार से वोटर ID कार्ड लिंक कराना जरूरी नहीं, वोटर लिस्ट से नहीं होंगे बाहर- रिजिजू
वोटर ID कार्ड को आधार से लिंक करने खबरों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक सवाल का जवाब देकर विराम लगा दिया। रिजिजू ने लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बताया कि पहचान पत्र को लिंक कराना जरूरी नहीं है। ये लोगों की स्वेच्छा पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विधि (संशोधन) अधिनियम 2021 में यह प्रावधान है कि वोटर निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को अपना आधार नंबर दे या न दें, यह उसकी इच्छा पर है।
95 करोड़ मतदाताओं में 54 करोड़ ने लिंक कराया वोटर ID कार्ड
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह स्वैच्छिक है और हाल ही में पेश फॉर्म 6B में मतदाता से अनुमति प्राप्त की जा सकती है। रिजिजू ने बताया था कि अब तक 95 करोड़ मतदाताओं में 54 करोड़ ने पहचान पत्र लिंक करा लिया है। इसके लिए कोई लक्ष्य नहीं तय है। दरअसल, मामला चुनाव आयोग द्वारा 1 अगस्त से आधार से लिंक कार्यक्रम शुरू करने के बाद चर्चा में आया। रिजिजू इसी से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे।