Page Loader
केंद्र सरकार LIC में हिस्सेदारी बेचने की कर रही तैयारी, पॉलिसीधारकों को भी मिलेगा फायदा
केंद्र सरकार LIC में हिस्सेदारी बेचने की कर रही तैयारी

केंद्र सरकार LIC में हिस्सेदारी बेचने की कर रही तैयारी, पॉलिसीधारकों को भी मिलेगा फायदा

Apr 07, 2025
03:39 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार इस साल कई सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें सबसे अहम नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का है। निवेश विभाग के सचिव अरुणीश चावला ने कहा कि इस बार हिस्सेदारी बिक्री में आम लोगों और LIC पॉलिसीधारकों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि LIC को देश के हर घर तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। बाजार की स्थिति देखकर रणनीति में बदलाव किया जाएगा।

सफलता

मझगांव डॉक OFS से मिली हिम्मत 

चावला ने बताया कि मझगांव डॉक का OFS बाजार की नकारात्मक धारणा के बावजूद सफल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने तब यह बिक्री की जब बाजार में मंदी थी और लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी। यह रणनीति सफल रही और बिक्री को भारी ओवरसब्सक्रिप्शन मिला। इस सफलता का श्रेय उन्होंने विभाग के 'DIPAM मॉडल' को दिया, जो बताता है कि कब और क्या बेचना है। इस मॉडल से आगे और बिक्री योजनाएं बनेंगी।

फायदा 

PSU कंपनियों से निवेशकों को फायदा 

सरकार चाहती है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां (PSU) शेयर बाजार में मिसाल बनें। चावला ने कहा कि सरकार का मकसद है कि आम आदमी को सरकारी संपत्ति में हिस्सा मिले। बीते साल CPSE कंपनियों ने 1.4 लाख करोड़ रुपये का लाभांश दिया। सरकार को इसमें 74,000 करोड़ रुपये मिले और बाकी पैसे रिटेल निवेशकों और म्यूचुअल फंड धारकों को गए। उन्होंने निजी कंपनियों से भी अपील की कि वे अच्छे लाभांश देकर आम निवेशकों को मजबूत बनाएं।