
तमिलनाडु में परांदूर हवाई अड्डे के निर्माण को हरी झंडी मिली, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
क्या है खबर?
तमिलनाडु में कांचीपुरम के परांदूर में दूसरे नए हवाई अड्डे को बनाने की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई है। यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दी।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नए परांदूर हवाई अड्डे के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ती यात्री क्षमता को देखते हुए हवाई अड्डे की क्षमता को मजबूत किया है।'
मंजूरी
तमिलनाडु सरकार परियोजना के लिए जल्द शुरू करेगी काम
नायडू ने आगे लिखा, 'दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में दूसरे हवाई अड्डों के विकास के माध्यम से बढ़ती यात्री मांग को संबोधित किया गया है। मेरा मानना है कि परांदूर हवाई अड्डा क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और NDA सरकार तमिलनाडु के विमानन बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।'
बता दें कि तमिलनाडु सरकार जल्द ही हवाई अड्डा परियोजना के लिए बोलियां आमंत्रित करेगी।
खासियत
क्या होगी परांदूर हवाई अड्डे की खासियत?
कांचीपुरम के परांदूर में बनने वाला हवाई अड्डा मीनांबक्कम में चेन्नई हवाई अड्डे से करीब 42 किलोमीटर की दूर होगा।
तीन मिड-फील्ड हवाई अड्डा टर्मिनल भवनों के साथ करीब 27,400 करोड़ रुपये की लागत से होने का अनुमान है।
परियोजना के पहले चरण में 11,445 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। परियोजना का निर्माण जनवरी 2026 तक शुरू करके 2 साल में पूरा करना है।
हवाई अड्डा 5,300 एकड़ भूमि पर बनेगा, जिसके लिए 13 गावों की जमीन अधिगृहित की जाएगी।
जानकारी
तमिलनाडु में अब होंगे 5 हवाई अड्डे
तमिलनाडु में अभी 4 अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे हैं, जिसमें सबसे बड़ा चेन्नई हवाई अड्डा है। इसके बाद 3 अन्य बड़े शहरों कोयंबटूर, तिरुचिरापल्ली और मदुरै में भी हवाई अड्डा है। तिरुचिरापल्ली चेन्नई के बाद बड़ा हवाई अड्डा है। अब 5वां हवाई अड्डा बनेगा।