
अलीगढ़ में पुलिस वाहन ट्रक से टकराया, दरोगा-कैदी समेत 5 पुलिसकर्मियों की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दिल्ली-कानपुर हाइवे पर एक पुलिस वाहन और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है।
हादसा सुबह सवा 8 बजे चिकावटी गांव के पास हुआ है। घटना के समय पुलिस वाहन एक कैदी को ले जा रहा था।
हादसे में दरोगा रामसंजीवन, कांस्टेबल रघुवीर सिंह, शेरपाल सिंह, बलवीर सिंह, चंद्रभान सिंह और कैदी गुलशनवर की मौत हो गई।
हादसा
फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर जा रहा था पुलिस वाहन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस वाहन फिरोजाबाद से कैदी गुलशनवर को लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था, खेरेश्वर चौराहे से निकलते ही हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई।
वाहन में सवार कैदी गुलशनवर की विशेष गैंगस्टर कोर्ट में पेशी थी। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला, जिसमें सभी की मौत हो चुकी थी।
मामले की जांच की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद वाहन को हटाया गया
🚨#BREAKINGNOW : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बडसड़क हादसा
— Modern Media (@modernmediaind) May 8, 2025
पुलिस की गाड़ी अपराधी सहित हाईवे पर खड़े कैंटर में घुसी।
जिससे एक अपराधी और तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। 😢
ये अधिकारी एक अपराधी को फिरोजाबाद से बुलंदशहर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया #Aligarh… pic.twitter.com/wEJiMCTlNn