नौकरी पाने के लिए फ्रेशर्स इन बातों का रखें ध्यान, नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत
भारत में कोरोना वायरस महामारी पर अब बहुत हद तक काबू पा लिया गया है, जिसके बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी के साथ-साथ फ्रेशर्स के लिए नौकरियों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे युवा जिन्हें महामारी के कारण नौकरी नहीं मिल पा रही थी, उनके लिए नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है जिसके लिए उन्हें हरसंभव तैयारी करनी चाहिए। फ्रेशर्स को नौकरी के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसकी जानकारी हम आज आपको देंगे।
जो भी पढ़ें, अच्छे से पढ़ें
चाहें आप किसी इंजीनियरिंग से जुड़े कोर्स की पढ़ाई कर रहे हों या मार्केटिंग की, आपकी अपने विषय पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। कंपनी ऐेसे फ्रेशर्स को हमेशा पसंद करती है जिन्हें कॉलेज में पढ़े गए विषय का अच्छा ज्ञान होता है। इसलिए यह ध्यान रखें कि आपने कॉलेज के दिनों में जो भी पढ़ाई की हो, वह सब आपको अच्छे से याद हो ताकि आप इंटरव्यू के दौरान खुद को काबिल उम्मीदवार साबित कर सकें।
डिजिटल रूप से तैयार रहें
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत 2026 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। इस डिजिटलीकरण से डिजिटल दुनिया की समझ रखने वाले फ्रेशर्स को अधिक अवसर मिलेंगे। इसलिए आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप समय के साथ अपडेट रहें। आपको स्प्रेडशीट, सोशल मीडिया और अपने डोमेन से जुड़े नवीनतम सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए ताकि किसी भी रूप में आप किसी से पीछे न हों।
इंटरव्यू के लिए बोल-चाल के तरीके सीखें
आप कहीं भी जाएं, आपका बातचीत करने का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिए। अगर किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाएं, तब तो आपको इस पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। आपको सुनने, लिखने और मौखिक संचार के साथ-साथ गैर-मौखिक संचार जैसी क्षमताओं का विकास करना चाहिए। अगर आपके बोल-चाल का तरीका अच्छा होगा तो आप इंटरव्यू के दौरान अपनी बात स्पष्ट रूप से कर सकेंगे और इससे आपका इंटरव्यू में आत्मविश्वास बढ़ेगा।
एक टीम प्लेयर के तौर पर करें काम
किसी भी कंपनी के कार्यस्थल पर एक निर्धारित टास्क को पूरा करने के लिए सभी प्रकार के कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने अहंकार और पूर्वाग्रहों को दूर करते हुए सभी के साथ मिलकर काम करें। इस दौरान आपको खुद को एक टीम प्लेयर के तौर पर तैयार करने की जरूरत है ताकि आप किसी भी जटिल कार्य को आसानी से कर सकें। इंटरव्यू के दौरान आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
समय प्रबंधन और रचनात्मकता
अक्सर कहा जाता है कि समय ही पैसा है। नौकरियों के संदर्भ में तो यह कहावत और ठीक बैठती है क्योंकि यहां पर कोई भी काम एक निर्धारित समय में पूरा करना होता है वरना उस कार्य का कोई मतलब नहीं है। यह बात आपको इंटरव्यू में साबित करनी पड़ सकती है। अगर आप अपने समय-प्रबंधन कौशल को नहीं जानते हैं या नहीं समझते हैं तो आपको नुकसान होगा। इसलिए आपको रचनात्मक सोच विकसित करनी होगी।