MPPSC: असिस्टेंट इंजीनियर के 400 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के 400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 3 जून है।
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, MPSC असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 466 पदों पर भर्ती करेगा, जिसके अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 427 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) के 34 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के पांच पदों पर भर्ती होगी।
वेतन
चयन प्रक्रिया क्या होगी और वेतन कितना मिलेगा?
चयन प्रक्रिया: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर उम्मीदवार का चयन आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल आयोग ने परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है।
वेतनमान: नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600-39,100+5,400 रूपये ग्रेड पे के तहत वेतन दिया जाएगा।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) की डिग्री होनी अनिवार्य है।
आयु सीमा: असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 'MPPSC AE Recruitment' से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां आपको मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करना होगा।
अब आवेदन पत्र भरें आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।