इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 300 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का अच्छा अवसर है।
इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून निर्धारित की गई है।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट एण्ड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICWAI), पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा उम्मीदवारों के पास मैनेजर पदों के लिए तीन वर्ष और सीनियर मैनेजर पदों के लिए पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
पद के अनुसार बैंक ने योग्यताएं और अनुभव अलग-अलग तय किए हैं। इसकी जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आयु
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच, मैनेजर के लिए 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच, सीनियर मैनेजर के लिए 25 वर्ष से 38 वर्ष के बीच और चीफ मैनेजर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
परीक्षा
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा कुल 100 अंक की होगी जिसमें अंग्रेजी, बैंक इंडस्ट्री और जिस पद के लिए आवेदन किया गया है, उससे संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
बता दें कि स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित वर्ग (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
इसके बाद अब होम पेज पर दिखाई दे रहे भर्ती के लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।