JEE मेन के लिए कुछ दिन शेष, अधिक अंक प्राप्त करने के लिए ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
अगर आप संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन में शामिल होने वाले हैं तो आपको पता होगा कि आपके पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली JEE मेन का पहला चरण 20 से 29 जून के बीच आयोजित किया जाएगा।
ऐसे में सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली JEE मेन की तैयारी कैसे की जाए, यह हम आपको नीचे बताएंगे।
ध्यान
शुरुआत के 10 दिनों में कमजोर टॉपिक्स पर दें ध्यान
चूंकि, JEE मेन में बैठने के लिए अब आपके पास बस 20 दिन का समय बचा है, इसलिए बेहतर होगा कि आप शुरूआत के 10 दिनों में उन टॉपिक्स की पढ़ाई करें जिनमें आप कमजोर हैं।
इन सभी टॉपिक्स में से आप 10-10 प्रश्न JEE मेन के पुराने प्रश्न पत्र से निकाल कर हल करें या फिर किसी सैंपल पेपर से प्रश्न करें।
इसके बाद बाकी बचे 10 दिन में आप पूरी तरह रिवीजन करें।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी रखें छात्र
परीक्षा देने से पहले छात्र के लिए जरूरी है कि वह परीक्षा के पैटर्न और उसके सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
सभी टॉपिक से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसलिए छात्र का सभी टॉपिक्स की पढ़ाई करना जरूरी हो जाता है।
छात्र को गणित में कैलकुलस और अलजेब्रा और भौतिकी में इलेक्ट्रोमैग्नेटिस्म और मैकेनिक्स के सभी टॉपिक्स का अच्छे से रिवीजन करना चाहिए।
वहीं पिछले साल की तरह ऑर्गेनिक रसायन विज्ञान के प्रश्न आने की अधिक संभावना है।
मॉक टेस्ट
प्रतिदिन मॉक टेस्ट से भी करें अभ्यास
किसी भी परीक्षा की तैयारी तब तक अधूरी है जब तक आप उस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों को हल न कर लें।
परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और आप किन-किन टॉपिक्स के प्रश्न नहीं हल कर पा रहे हैं, यह जानने के लिए आपका मॉक टेस्ट देना जरूरी है।
इससे आपको अपनी कमजोरी पता चलने के साथ-साथ परीक्षा के दिन पेपर देने से पहले आत्मविश्वास बढ़ेगा।
समय
समय प्रबंधन पर दें ध्यान
परीक्षा से पहले आपके पास जितना समय है, उसके आधार पर एक अध्ययन कार्यक्रम बनाएं।
पढ़ते समय प्रमुख कंसेप्ट को संक्षेप में लिखने की आदत डालें, इससे रिवीजन आसान होने के साथ-साथ पेपर जल्दी हल करने में आसानी होगी।
परीक्षा में कठिन प्रश्नों पर समय व्यतीत करने से आप जो आसान प्रश्न हैं, उन्हें भी हल नहीं कर पाएंगे। इसलिए मॉक टेस्ट के दौरान ध्यान दें कि किस प्रश्न को हल करने में आप कितना समय लगा रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
JEE मेन 2022 कंप्यूटर आधारित परीक्षा है और इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस परीक्षा में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें तीन घंटे में हल करना होगा।
यह परीक्षा कुल 300 अंक की होगी और प्रत्येक खंड के लिए 100 अंक दिए जाएंगे।
छात्र को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।