Career after engineering: B.Tech करने के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी तो आजमाएं ये विकल्प
अगर आपने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) यानि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है या करने वाले हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। बढ़ती बेरोजगारी के दौर में यह जरूरी नहीं है कि आप जिस कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, उस कोर्स के अनुसार ही आपको नौकरी भी मिल जाए। इसलिए ऐसे समय में यह जरूरी हो जाता है कि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी ढूंढने के अलावा अन्य विकल्प भी तलाशें।
हायर एजुकेशन के लिए दें ये परीक्षाएं
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप हायर एजुकेशन यानी मास्टर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए अच्छे कॉलेजों में एडमिशन हासिल कर सकते हैं। मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) कोर्स के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) या कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) पास करके आप किसी अच्छे संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।
कैंपस प्लेसमेंट के लिए करें तैयारी
अधिकतर कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से छात्रों को विभिन्न कंपनियों में एंट्री लेवल की नौकरियां ऑफर की जाती हैं। अगर आप अपना पोर्टफोलियो बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको कैंपस प्लेसमेंट के लिए जरूर आवेदन करना चाहिए। इस दौरान अगर पहली कंपनी में आपका चयन नहीं होता है तो दूसरी कंपनी के लिए तैयारी करें और फिर भी न हो तो इन परीक्षाओं से यह पता लगाने की कोशिश करें कि कमी कहां है।
इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी की कर सकते हैं तैयारी
अगर आपका निजी क्षेत्र में नौकरी करने की बजाय सरकारी नौकरी करने का मन है तो आप इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (ESE) की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से किया किया जाता है। जो छात्र डिफेंस, पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD), भारतीय रेलवे या वैज्ञानिक संस्थानों जैसी जगहों पर नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें इस परीक्षा की तैयारी जरूर करनी चाहिए।
डिप्लोमा कोर्स करके मजबूत करें दावेदारी
अगर आप इंजीनियरिंग को अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन आगे की पढ़ाई पर समय खर्च किए बिना दूसरों पर बढ़त बनाना चाहते हैं तो जिस ब्रांच में आपने इंजीनियरिंग की है, आप उससे संबंधित डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपने कंप्यूटर से इंजीनियरिंग की है तो आप कोडिंग या फिर एथिकल हैकिंग से जुड़े कोर्स कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपको नौकरी मिलने में आसानी होगी और वेतन भी अधिक मिलेगा।