कोरोना वायरस महामारी के दौरान पास होने वाले छात्र ये काम करें तो जल्द मिलेगी नौकरी

जहां एक तरफ ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको खुशी और सुकून का एहसास होता होगा, वहीं दूसरी तरफ भविष्य के करियर को लेकर भी चिंता अवश्य होती होगी। यह दिक्कत ऐसे छात्रों में अधिक होती है जो कोरोना वायरस महामारी के दौर में पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इस स्थिति से कैसे बाहर निकलना चाहिए और करियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए, इस बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।
आज के दौर में ऐसे छात्र जो नौकरी ढूंढ रहे हैं, उनसे यह उम्मीद की जाती है कि वह कॉलेज की पढ़ाई के अलावा तकनीक से जुड़े सभी गुण सीख कर नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, अगर कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर चुका छात्र किसी नौकरी की तलाश कर रहा है तो उसके पास कोडिंग, C+ और कंप्यूटर की अन्य भाषाओं के साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी और डाटा साइंस से जुड़ी जानकारी भी होनी चाहिए।
किसी भी भर्ती के दौरान अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए सबसे बेहतर है कि आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ किसी कंपनी में अपने कोर्स के अनुसार कोई इंटर्नशिप कर लें। इससे आपको अपने कार्य क्षेत्र में काम करने का अनुभव हो जाएगा और जब आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के लिए जाएंगे तो आपको दूसरे उम्मीदवारों पर तरजीह मिलेगी। इंटर्नशिप करने के साथ-साथ आपको अपना करियर किस क्षेत्र में बनाना है, इसका भी अनुभव हो जाएगा।
कई कंपनियां भर्ती के दौरान उम्मीदवार की सोशल प्रोफाइल की भी जांच करती हैं। कंपनियां जानना चाहती हैं कि वह जिस उम्मीदवार को नौकरी देने वाले हैं, उसके पास उस क्षेत्र का कितना ज्ञान है और क्या-क्या सर्टिफिकेशन किए हुए हैं। इसलिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार की प्रोफाइल प्रोफेशनल नजर आए, अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो इसे तुरंत बदले लें। इस दौरान आपको जिस क्षेत्र में करियर बनाना है, उस क्षेत्र के लोगों के साथ भी जुड़ें।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे, इस दौरान सभी को अपने शौक (हॉबी) पूरा करने के लिए कुछ समय जरूर मिला होगा। आप अपनी हॉबी को अपने रिज्यूमे (सीवी) में लिख सकते हैं। लेकिन यह याद रहे कि आपको अपनी हॉबी से संबंधित सभी सामान्य बातें पता हों, ताकि इंटरव्यू के दौरान आपकी हॉबी से संबंधित कोई सवाल पूछा जाए तो आप उसका जवाब दे सकें।