इस महीने दूसरी बार कोरोना संक्रमण का शिकार हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, आइसोलेशन में रहेंगे
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और आइसोलेशन में चले गए हैं।
बाइडन के फिजिशियन डॉ केविन ओ कोनोर ने बताया कि उनका फिर से इलाज शुरू नहीं किया जाएगा, लेकिन निगरानी में रखा जाएगा। संक्रमण से उबरने के लिए बाइडन पैक्सलोविड नामक दवा का सेवन कर रहे हैं।
इससे पहले उनमें 21 जुलाई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और बीच में उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
जानकारी
बिल्कुल ठीक है बाइडन की सेहत
डॉ कोनोर ने बताया कि लगातार चार दिन के नेगेटिव टेस्ट के बाद एंटीजन टेस्ट में बाइडन संक्रमित पाए गए हैं और अब वो कड़े आइसोलेशन में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह 'रिबाउंड' पॉजीटिविटी है। इसका मतलब है कि पैक्सलोविड खाने वाले मरीजों में वायरस खत्म हो जाता है, लेकिन कोर्स की समाप्ति पर टेस्ट में उन्हें संक्रमित पाया जाता है। बाइडन को भी यही दवा दी गई थी।
राष्ट्रपति की सेहत बिल्कुल ठीक बताई जा रही है।
जानकारी
बाइडन को लग चुकी हैं वैक्सीन की चार खुराकें
बाइडन के डॉक्टर ने बताया कि राष्ट्रपति की सेहत बिल्कुल ठीक है और वो अच्छा महसूस कर रहे हैं। बता दें कि बाइडन को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं और वो दो बूस्टर खुराक भी लगवा चुके हैं।
जानकारी
बाइडन से पहले ट्रंप भी हुए थे कोरोना से संक्रमित
बता दें कि बाइडन से पहले उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप को भी राष्ट्रपति रहते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। शुरू में कोरोना वायरस को एक "अफवाह" बताने वाले ट्रंप को अक्टूबर, 2020 में संक्रमित पाया गया था।
एक समय उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें एक एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया और वो ठीक हो गए।
ब्रिटेन और फ्रांस समेत दर्जनभर देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है।
कोरोना वायरस
अमेरिका में संक्रमण की क्या स्थिति?
बाइडन को ऐसे समय पर दोबारा संक्रमित पाया गया है जब नए वेरिएंट्स के कारण अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।
देश में मुख्य तौर पर BA.5 वेरिएंट फैल रहा है और बीते 28 दिनों में लगभग 35 लाख नए मामले सामने आए हैं।
यहां अब तक नौ करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है और 10 लाख से अधिक की मौत हुई है।
वैश्विक स्थिति
महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है अमेरिका
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 57.67 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 64 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 9.13 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10.30 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।
भारत में अब तक 4,40,19,811 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और इनमें से 5.26 लाख को अपनी जान गंवानी पड़ी है।