
आपका वर्चुअल अवतार बनेगा मीटिंग का हिस्सा, फेसबुक ने लॉन्च किया 'मेटावर्स'
क्या है खबर?
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की ओर से नई वर्चुअल-रिएलिटी रिमोट वर्क ऐप लॉन्च की गई है।
इस ऐप के साथ फेसबुक ऑक्युलस क्वेस्ट 2 हेडसेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने अवतार वर्जन में किसी मीटिंग का हिस्सा बन सकेंगे।
फेसबुक की नई हॉरिजॉन वर्करूम्स ऐप की बीटा टेस्टिंग उस वक्त शुरू की गई है, जब ज्यादातर कंपनियां कोविड-19 महामारी के चलते फिजिकल वर्कस्पेस से वर्क-फ्रॉम-होम पर शिफ्ट हो रही हैं।
लॉन्च
नया मेटावर्स तैयार करने की शुरुआत
फेसबुक अपने नए लॉन्च को इसका 'मेटावर्स' तैयार करने की दिशा में एक शुरुआती कदम मान रही है, जिसका जिक्र CEO मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में किया था।
दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क वर्चुअल रिएलिटी और ऑगमेंटेड रिएलिटी से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है।
ऑक्युलस VR हेडसेट्स जैसे हार्डवेयर के अलावा कंपनी AR ग्लासेज और रिस्टबैंड पर भी काम कर रही है, जिन्हें जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर
नहीं पड़ेगी महंगे हार्डवेयर की जरूरत
फेसबुक AR और VR से जुड़े सॉफ्टवेयर पर भी काम कर रही है और कंपनी ने BigBox VR जैसे गेमिंग स्टूडियो भी खरीदे हैं।
वर्चुअल स्पेस में बढ़त हासिल करते हुए फेसबुक खास सॉफ्टवेयर्स और ऐप्स डिवेलप कर रही है और इसे भविष्य का बड़ा कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म बता रही है।
कंपनी का कहना है कि नए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के साथ यूजर्स की महंगे हार्डवेयर और दूसरे हार्डवेयर मेकर्स पर निर्भरता भी कम होगी।
बयान
वर्करूम्स ऐप को बताया नई शुरुआत
फेसबुक की रिएलिटी लैब्स ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट एंड्र्यू बोज बॉसवर्थ ने कहा कि नई वर्करूम्स ऐप के साथ एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने मेटावर्स में कैसे एलिमेंट्स शामिल करेगी।
VR न्यूज कॉन्फ्रेंस में एंड्र्यू ने कहा, "यह मेटावर्स की दिशा में हमारी ओर से उठाया गया शुरुआती कदम है।"
जुलाई में फेसबुक ने कहा था कि यह मेटावर्स पर काम करने के लिए प्रोडक्ट टीम तैयार कर रही है।
तरीका
ऐसे काम करेगी फेसबुक की वर्करूम्स ऐप
कंपनी ने अपनी पहली फुल VR न्यूज ब्रीफिंग में दिखाया कि इसके यूजर्स कैसे वर्करूम्स ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
यूजर्स वर्चुअल रिएलिटी कॉन्फ्रेंस रूम में एकसाथ अपने अवतार के साथ मीटिंग का हिस्सा बन पाएंगे।
वे वाइटबोर्ड और डॉक्यूमेंट्स पर अपने सामने रखी डेस्क और कंप्यूटर कीबोर्ड के साथ काम कर पाएंगे, जो बाकियों को भी दिखेगा।
ऐप क्वेस्ट 2 हेडसेट्स इस्तेमाल करेगी और 16 लोग VR के साथ और 50 लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बन सकेंगे।
मेटावर्स
आखिर क्या है मेटावर्स का मतलब?
'मेटावर्स' टर्म सबसे पहले 1992 में डिस्टोपियन नॉवेल 'स्नो क्रैश' में इस्तेमाल किया गया था।
इसके साथ अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर्ड और इमर्सिव अनुभव को परिभाषित किया जा सकता है और यह असली और वर्चुअल दुनिया के मेल को दिखाता है।
जुकरबर्ग ने इसको 'इंटरनेट की दुनिया से जुड़ाव' बताया है और दूसरी कंपनियां भी इसका जिक्र उनकी AR और VR से जुड़ी टेक्नोलॉजी से जुड़े इवेंट्स और कॉन्फ्रेंस में करती रही हैं।