वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट, इनकम टैक्स पर होगा बड़ा ऐलान?
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 8वीं बार बजट पेश कर रही हैं।
भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा, "यह बजट सरकार की विकास को बढ़ाने, सभी के विकास, मध्यम वर्ग कीक्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है।हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है। हमारी अर्थव्यवस्था सभी बड़ी अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।"
वित्त मंत्री का भाषण शुरू होते ही कुंभ भगदड़ को लेकर विपक्ष ने संसद से वॉकआउट कर दिया।
इनकम टैक्स
इनकम टैक्स पर बड़ी घोषणा संभव
वित्त मंत्री इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं। माना जा रहा है कि सरकार नए टैक्स रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स मुक्त कर सकती है।
बजट पेश होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, "मैं देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को उनका आशीर्वाद मिले।"
शेयर बाजार
बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी
आम बजट शनिवार को आ रहा है, इस वजह से शेयर बाजार में विशेष सत्र चलाया जा रहा है। कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है।
सुबह 10:20 बजे BSE का सेंसेक्स 226.70 अंक की बढ़त के साथ 77,727.27 के लेवल पर ओपन हुआ है। BSE के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
इसके अलावा NSE का निफ्टी 23,570 पर कारोबार कर रहा है। 75 / 80
रिकॉर्ड
लगातार 8वां बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सीतारमण ने पहली बार बजट 2019 में पेश किया था। इसके बाद 2024 तक वे 2 अंतरिम बजट और 4 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं।
2024 के लोकसभा चुनाव के बाद 23 जुलाई को उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7वां बजट पेश किया था। तब उन्होंने मोरारजी देसाई के लगातार 6 बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
सीतारमण के नाम सबसे लंबे बजट भाषण (2 घंटे 42 मिनट) का भी रिकॉर्ड है।
बजट
क्या होता है बजट?
बजट सरकार के आय और व्यय का ब्यौरा होता है। बजट पेश करने से पहले एक सर्वे से कराया जाता है, जिसमें सरकार अनुमान लगाती है कि उसे प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर, रेलवे के किराए और अलग-अलग मंत्रालय के जरिए कितनी कमाई होगी।
यह भी सामने आता है कि आगामी साल में सरकार का कितना अनुमानित खर्च होगा।
आसान शब्दों में बजट एक साल में होने वाले अनुमानित राजस्व (कमाई) और खर्चों (अनुमानित व्यय) का ब्यौरा होता है।