Page Loader
रवि किशन ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, सिद्धिविनायक मंदिर में भी की पूजा-अर्चना 
रवि किशन ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ravikishann)

रवि किशन ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, सिद्धिविनायक मंदिर में भी की पूजा-अर्चना 

Jul 17, 2025
06:19 pm

क्या है खबर?

अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन 17 जुलाई को 56 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह भगवान गणेश की भक्ति में लीन नजर आए। रवि ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज श्री सिद्धिविनायक जी के दरबार में हाजरी लगाकर उनका आशीर्वाद लिया गया। प्रभु से यही प्रार्थना है कि अपना आशीर्वाद दें।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

वीडियो

वीडियो हो रहा वायरल

रवि का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने नेत्रहीन बच्चों को खाना और मिठाइयां बांटी। काम के मोर्चे पर बात करें तो रवि जल्द ही फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगी। उनकी यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो