बजट 2024: सोना-चांदी और मोबाइल होंगे सस्ती, जानें किन चीजों के बढ़ेंगे दाम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरा कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री के रूप में उनका ये लगातार 7वां बजट है। करीब डेढ़ घंटे लंबे बजट भाषण में उन्होंने अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं, जिनके बाद कई चीजों के दाम कम होने है तो कई चीजें महंगी होगी। आइए जानते हैं कि क्या महंगा और क्या सस्ता हो सकता है।
क्या हुआ सस्ता?
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में सोने और चांदी के ऊपर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा प्लैटिनम के लिए भी कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6.4 फीसदी किया गया है। इस फैसले के अमल में आने के बाद सोना, चांदी और प्लैटिनम की कीमतें घट जाएंगी। मोबाइल फोन और चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत तक घटाया गया है। इससे मोबाइल फोन की कीमत में कटौती देखने को मिलेगी।
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी
वित्त मंत्री ने सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े सामानों पर छूट का ऐलान किया है। इसके अलावा लिथियम आयन बैटरी के सस्ता होने की भी बात कही गई है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के दाम कम होंगे। कैंसर के इलाज की 3 दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी। एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाले एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में भी बदलाव किया जाएगा।
और क्या-क्या चीजें सस्ती होंगी?
स्टील और लोहे जैसे 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क में छूट दी गई है। इसके अलावा देश में बनने वाले चमड़े की वस्तुएं, कपड़े और जूते सस्ते होंगे। ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) दर 1 फीसदी से घटकर 0.1 फीसदी कर दिया गया है। ये लगभग शून्य कर दिया गया है। इन सबके अलावा क्रूज यात्रा, मछली का भोजन, रसायन पेट्रोकेमिकल और फ्लेक्स बैनर भी सस्ते हो सकते हैं।
प्लास्टिक के सामान होंगे महंगे
प्लास्टिक सामान पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 25 प्रतिशत की गई है। इसके अलावा टेलीकॉम सामान पर भी ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत की गई है। अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़कर 25 प्रतिशत की गई है। शेयर बाजार में एक साल से कम समय के लिए निवेश पर टैक्स 15 से बढ़ाकर 20 और एक साल से ज्यादा वक्त के निवेश पर 10 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत किया गया है।