बजट 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NPS वात्सल्य की घोषणा की, क्या मिलेगा फायदा?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए माता-पिता और उनके नाबालिग बच्चों के लिए NPS वात्सल्य नाम से एक योजना शुरू की है, जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) का ही एक रूप है। योजना बच्चों के लिए लंबी अवधि की बचत सुविधा के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना के तहत माता-पिता और अभिभावकों को बच्चों की ओर से निवेश करने की अनुमति होगी। इसे मौजूदा वित्तीय वर्ष से शुरू करने की संभावना है।
बच्चे के बड़े होने पर NPS खाते में बदल सकेंगे NPS वात्सल्य
यह योजना सुकन्या समृद्धि योजना जैसी है, जिसमें बालिका के पैदा होने पर अभिभावक उसके नाम का खाता खुलवाते हैं और उसमें ब्याज मिलता है। बड़े होने पर बालिका उस रकम का उपयोग कर सकती है। इसमें अंतर यह है कि बच्चे के बालिग होने पर खाते से रकम नहीं मिलेगी, बल्कि माता-माता इसे NPS में बदल सकते हैं। यह बच्चों के लिए प्रारंभिक बचत और निवेश को प्रोत्साहित करेगी। यह युवाओं के भविष्य को देखते हुए बनाई गई है।
कैसे खुलेगा खाता और कितनी होगा फायदा?
NPS वात्सल्य खाते को खोलने की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे किसी भी राष्ट्रीय और निजी बैंक में खुलवाया जा सकता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे NPS खाते खुलते हैं। NPS वात्सल्य खाते में पैसा जमा करने पर कितना फायदा होगा और किस हिसाब से ब्याज मिलेगा, इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है। मंत्रालय की ओर से जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी होगी।
क्या है NPS?
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) एक सरकारी पेंशन योजना है, जिसे 2004 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य सेवानिवृत्त लोगों को आय प्रदान करना है। 2002 में पुरानी पेंशन योजना बंद किए जाने के बाद उसके स्थान पर इसे लाया गया था। NPS को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) विनियमित करता है। इसमें 2 प्रकार के खाते खोले जाते हैं। इसे खोलने से टैक्स का लाभ भी मिलता है।