विजय सेतुपति की 'थलाइवन थलाइवी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय सेतुपति पिछले कुछ समय से फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विजय की जोड़ी अभिनेत्री नित्या मेनन के साथ बनी है। फिल्म के निर्देशन की कमान पंडिराज ने संभाली है। अब निर्माताओं ने 'थलाइवन थलाइवी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें विजय जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
थलाइवन थलाइवी
दूसरी बार साथ आए विजय और नित्या
'थलाइवन थलाइवी' एक रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें योगी बाबू भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी भी पंडिराज ने ही लिखी है। मलयालम फिल्म '19(1)(a)' के बाद विजय और नित्या के बीच यह दूसरा सहयोग है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'थलाइवन थलाइवी' का सामना अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से होगा। यह फिल्म भी 25 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Sirmadam
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) July 17, 2025
Trailer out now!!https://t.co/Q5VMvAzSQD#SirmadamFromJuly25 @MenenNithya @pandiraaj_dir @Music_Santhosh @PradeepERagav @studio9_suresh @mynnasukumar @thinkmusicindia @SathyaJyothi pic.twitter.com/zzsjCmAMyh