
आगामी चुनावों में रिमोट EVM के इस्तेमाल का कोई प्रस्ताव नहीं- कानून मंत्री किरेन रिजिजू
क्या है खबर?
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में बजट सत्र के दौरान बताया कि आगामी चुनावों में रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) को उपयोग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह भी बताया कि अप्रवासी भारतीय (NRI) मतदाताओं के लिए भी फिलहाल यह मशीन उपयोग में नहीं लाई जाएगी।
बता दें कि इस साल कई राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है।
बयान
RVM में दूरदराज मतदान केंद्रों को संभालने की क्षमता- रिजिजू
रिजिजू ने भले ही संसद में आगामी चुनावों में RVM के इस्तेमाल से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने अपने जवाब में कहा कि चुनाव आयोग और तकनीकी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने RVM का एक प्रोटोटाइप विकसित किया है।
रिजिजू ने बताया कि आयोग ने अभी होने वाले चुनावों में इसे इस्तेमाल करने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है, लेकिन यह दूरदराज मतदान केंद्रों को संभालने की क्षमता रखता है।