बजट: खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई सरकार, खेलों के लिए दिए 3,397 करोड़ रुपये
वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया। इस बार खेल बजट में शानदार बढ़ोतरी की गई है और यह एथलीटों के लिए अच्छी खबर है। खेल क्षेत्र के इतिहास में यह अब तक का सबसे अधिक बजट दिया गया है। नए वित्त वर्ष 2023-24 में खेल के लिए 3,397.32 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं खेलो इंडिया को 1,045 करोड़ रुपये की भारी धनराशि प्राप्त हुई है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
किसे कितना पैसा मिला?
वित मंत्री ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि खेलो इंडिया को बजट से 1,045 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) को 785.52 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। नेशनल स्पोर्टस फेडरेशन को 325 करोड़ रुपये, नेशनल सर्विस स्कीम को 325 करोड़ रुपये और नेशनल स्पोर्टस डेवलपमेंट फंड को 15 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि पिछले साल के आम बजट में खेल बजट में 305.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
खेलो इंडिया को बंपर फायदा
साल 2020-21 के बजट में उन्हें 890.42 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसके बाद 2021-22 के खेल बजट में 232.71 करोड़ रुपये की कटौती की गई थी। उन्हें 657.71 करोड़ रुपये दिया गया था। 2022-23 में इस कार्यक्रम में 316.29 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया और इसे बढ़ाकर 974 करोड़ रुपये कर दिया गया। अब सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इस बजट को 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर दिया है।
इस साल आयोजित होंगे कई अहम टूर्नामेंट
इस साल भारतीय खिलाड़ियों को कई अहम प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेना है। इसमें 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ह्वांगझू में होने वाले एशियन गेम्स शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स जारी है। ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि खेल बजट में पिछली बार की तुलना में इजाफा किया जा सकता है। ओलंपिक की तैयारीयों के लिए भी यह बजट काफी अहम माना जा रहा है।
SAI को फायदा
एशियाई खेलों और ओलंपिक क्वालीफायर के साथ, SAI के पास 785.52 करोड़ रुपये की फंडिंग है। पिछले साल SAI को 7.41 करोड़ रुपये का बजट कट मिला था, लेकिन इस साल बजट में 132.52 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बजट खिलाड़ियों के लिए चिंता भी लेकर आया है। खेल उपकरणों पर GST बढ़ाया गया है। उन्होंने पहले ही उपकरणों पर GST कम करने की मांग की है। अब यह देखना होगा कि सरकार ध्यान देती है या नहीं।